Site iconSite icon SHABD SANCHI

Men Never Cry: मर्द कभी रोते नहीं ऐसा कहने वालों को ये खबर पढ़ना चाहिए

Men Never CryMen Never Cry

Men Never Cry

Men Never Cry: मर्द हो तो रोना नहीं है, ये कौन सी किताब में लिखा है ? मर्द की आंखों में पानी नहीं होता कौन से वैज्ञानिक ने सिद्ध किया है? फिर क्यों हमारे समाज में मर्द के रोने पर पांबदी लगा दी गई है. मर्द को दर्द नहीं होता, मर्द को रोना नहीं चाहिए। क्यों भाई मर्द इंसान नहीं है? उनका शरीर क्या लोहे का बना होता है? क्या मर्द के अंदर भावनाएं नहीं होती? बचपन से ही लड़कों को यहीं सिखाया जाता है कि तू मर्द है और रोना तो औरतों का का काम है। अगर मर्द रोता है तो बोला जाता है कि तू मर्द होकर रो रहा है. यही बात मर्दों को रोने से रोक लेती है। क्या रोने की भी कैटेगरी होती आइए जानते हैं?

हाल ही में पुरुषों के मेंटल हेल्थ पर ब्रिटिश टेलीविजन सर्वाइवल होस्ट बेयर ग्रिल्स ने एक एप लॉन्च के दौरान बेयर ग्रिल्स ने बताया कि वो अक्सर रोते हैं। उनका कहना है कि ये जरुरी भी है, एक तरह की थेरेपी की तरह काम करता है। अगर पुरुष को नहीं चाहिए तो भगवान नें पुरुषों की आँखों में टियर डॉट या आँसू क्यों दी। क्या बेयर की इस बात के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण हैं और रोने से हमारे में क्या बदलाव आते हैं। आइए समझते हैं।

रोना भी स्वास्थ्य के लिए जरुरी है

नहीं रोने के नुकसान

Exit mobile version