Rewa: मासूम का अपहरण करने वाले महाराष्ट्र से पकड़ाए

rewa news-

रीवा पुलिस ने कॉलेज चौराहे से 4 दिन पहले 6 माह के बच्चे के अपहरण मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को महाराष्ट्र के कल्याण से गिरफ्तार है। अभी तक 6 माह के मासूम के अपहरण मामले में कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। जिनसे लगातार पूछताछ जारी है। बच्चे का सौदा 30 लाख रूपए में किया गया था।

मंगलवार 7 मई की देर रात वारदात को दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया था। राजस्थान के बारा के रहने वाली मनीषा बाई और उसका पति अरविंद शहर के कॉलेज चौराहे में चेन सेट बेचने का काम करते हैं। 6 और 7 मई की दरमियानी रात लगभग 3 बजे वे अपने दोनो बच्चों के साथ सो रहे थे। एक बच्चे की उम्र 3 साल और दूसरे की उम्र 6 माह है। इसी दौरान बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने सो रहे 6 माह के मासूम को मच्छरदानी के भीतर से बाहर निकाला और लेकर रफूचक्कर हो गए।

पति-पत्नी की नींद खुली, तो उसके होश उड़ गए. उसने शोर किया। रात होने की वजह से बदमाश भाग गया। शिकायत के बाद से ही पुलिस शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। मामले में 2 संदेहियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य दिए। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *