Site icon SHABD SANCHI

UP का ये यूट्यूबर Content के लिए डालता है हज़ारो लोगों की जान खतरे में, रेलवे ट्रैक पर रखता है मुर्गा तो कभी साबुन, देखें वीडियो

UP

UP

UP के एक यूट्यूबर को रेलवे ट्रैक पर ऐसी हरकते करते देखा गया जिससे सभी हैरान हो गए। ये यूट्यूबर रेलवे ट्रैक पर पत्थर तो कभी साइकल तो कभी मुर्गा और सिलेंडर जैसी चीज़े रखकर वीडियो बनाता है।

भारत में लगातार बढ़ रहे रेल हादसे के मामले बढ़ रहे है जिसके बाद हैरतअंगेज़ कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक यूट्यूबर अपने व्यूज़ और फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए रेलवे ट्रैक पर ऐसे काम करता है जिससे ट्रेन पटरी से उतर सकती है, ट्रेन पलट सकती है और हज़ारो लोगों की जान भी जा सकती है।

दरसल वीडियो बनाने वाला यूट्यूबर UP के लालगोपालगंज का रहने वाला है जिसका नाम गुलज़ार शेख है। ये कंटेंट क्रिएटर वीडियो के लिए रेलवे ट्रैक पर साईकल, मुर्गा, पत्थर, सिलेंडर और साबुन जैसे चीज़े रखता है जिसके बाद ट्रेन उस जगह से गुज़रती है और ट्रैक पर रखा सामान टूट जाता है। ऐसी वीडियो को बनाकर, हज़ारो लोगों की जान को खतरे में डालकर गुलज़ार शेख पैसे कमाता है। इस यूट्यूबर ने ऐसी हरकते कई पैसेंजर, एक्सप्रेस और वन्दे भारत तक के साथ किया है।

हैरत में डालने वाला वीडियो ;

एक X अकाउंट यूज़र ने वीडियो शेयर कर शिकायत की ;

सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर TRAINS OF INDIA नाम के अकॉउंट से गुलज़ार शेख के वीडियो को शेयर करते हुए इंडियन रेलवे और प्रशासन से सख्त कार्यवाही करने को कहा। इस यूज़र ने कहा की ये UP के लालगोपालगंज गांव का गुलज़ार शेख नाम का शख्स पैसे कमाने के लिए हज़ारो लोगों की जान को खतरे में डालता है।

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस यूट्यूबर को जैम कर गलियााँ दे रहे हैं। कई यूज़र्स कह रहे है की इसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है और इसे तो जेल की सजा होनी चाहिए।

यूट्यूबर के 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं ;

ऐसी ही अजीबो गरीब वीडियो बनाने वाले इस गुलज़ार शेख नाम के यूट्यूबर के 236K से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं यानि की 2 लाख 36 हज़ार लोगों ने इसके चैनल को फॉलो किया है। इसके साथ ही इस यूज़र को यूट्यूब की तरफ से सिल्वर बटन भी मेल चुका है।

Exit mobile version