Raksha Bandhan 2025: इस वर्ष WhatsApp-Facebook स्टेटस पर रहेगी रक्षाबंधन की खुशिया

Raksha Bandhan 2025। भाई-बहन के अटूट प्यार, विश्वास, रक्षा और दुलार का पर्व ही रक्षाबंधन है। बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके अच्छे जीवन तथा लंबी उम्र और खुशियों के लिए प्रार्थना करती हैं, तो बहन के इस प्यार का पूरा मान भाई रखते हुए बहनों को न सिर्फ सदैव रक्षा का वचन उपहार के रूप में देते है बल्कि तरह-तरह के गिफ्ट देकर बहन के इस प्यार का पूरा सम्मान करते है। इस वर्ष रक्षाबंधन और भी खास माना जा रहा है। क्योकि अब भाई-बहन डिजिटल प्लेट फार्म के जरिए एक दूसरे को शेर-शयरी एवं अन्य स्लोगन के जरिए बंधाई दे रहे है।

व्हाटशॉप, फेसबुक, व्हाटशॉप स्टेट पर रहेगी त्यौहार की खुशिया

रक्षाबधंन का त्यौहार इस वर्ष और भी अच्छा और रोचक होने वाला है। क्योंकि यह सिर्फ राखी बांधने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल जमाने में व्हाटशॉप, फेसबुक, व्हाटशॉप स्टेट पर रक्षाबंधन के खुशियों की धूम रहेगी। रहेगी त्यौहार की खुशिया पोस्ट और खूबसूरत शायरियों के जरिए भी इस प्यार को बयां किया जाएगा। डिजिटिल प्लेट फार्म के जरिए भाई-बहन एक दूसरे को अपने दिल की बात एवं प्यार भरा मैसेज देकर इस त्यौहार की खुशियों को कई गुना ज्यादा इस पर्व का उत्सव मना सकेगें।

कुछ ऐसे होगे प्यार भरे संदेश

भाई तू है तो हर राह आसान लगती है, तेरी मुस्कान ही मेरी ताक़त है, मेरी हर राखी पर बस तेरा नाम रहता है, ना जरूरत जेवरों की, ना मांगू कोई तौफा, बस तू सलामत रहे भाई, यही है मेरी प्रार्थना है, बहन तू है तो सब कुछ है, तेरी हंसी में सुकून सा कुछ है, रक्षाबंधन पर यही वादा है, तेरे हर आंसू को मुस्कान बना दूंगा, राखी का धागा है प्यार का इजहार, भाई-बहन का रिश्ता सबसे शानदार, भाई के बिना राखी अधूरी, तेरे बिना क्या रौनक है इस जीवन की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *