जरा हटके। एक ऐसा रोबोट, जो इंसानों की तरह ही स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई करेगा। ये दुनिया का पहला रोबोट है जिसे डॉक्टर यानि की पीएचडी बनने का मौका मिला है। यह रोबोट 4 साल तक पढ़ाई करेगा और फिर डिग्री प्राप्त करने के बाद वह डॉक्टर लिखने का पात्र हो जाएगा, हांलाकि डिग्री पूरी होने के बाद उसके आगे का मक्सद सामने आएगा। इस रोबोट के तैयार हो जाने के बाद इस बात की चर्चा तेजी से होने लगी है कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि की एआई इंसानों को पीछे छोड़ देगा? रोबोट के कॉलेज में एडमीशन लेने से ये सवाल अब और गहरा हो गया है।
दुनिया का यह पहला ज्यूबा 01 नाम का है रोबोट
जानकारी के तहत चीन के शंघाई थिएटर एकेडमी ने ज्यूबा 01 नाम के एक रोबोट को अपने पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन दे दिया है। इस रोबोट की लंबाई 1.75 मीटर और वजन 30 किलो है। वहीं इसकी चमड़ी सिलिकॉन की होने से इसके चेहरे पर हाव-भाव भी दिखते हैं। ये रोबोट 14 सितंबर से कॉलेज जाना शुरू करेगा।
ये रोबोट चीनी ओपेरा पर करेगा पीएचडी
पीएचडी की यह पढ़ाई 4 साल की होगी। जिसमें ये रोबोट ट्रेडिशनल चीनी ओपेरा पर पढ़ाई करेगा। इसमें स्टेज परफॉर्मेंस, स्क्रिप्ट राइटिंग और सेट डिजाइन के साथ-साथ मोशन कंट्रोल और लैंग्वेज जनरेशन जैसे टेक्निकल विषय शामिल होंगे। रोबोट को पीएचडी करने के लिए एक वर्चुअल स्टूडेंट आईडी भी दी गई है। वहीं प्रोफेसर यांग किंगकिंग को खास मेंटर बनाया गया है।