Site iconSite icon SHABD SANCHI

इस बार की दिवाली है बहुत खास, बीते 400 वर्षों में कभी नहीं बना ऐसा योग

इस बार की दिवाली आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि इस वर्ष ऐसा योग बन रहा है जो की बीते 400 साल में कभी नहीं बना. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस बार की दिवाली पर पुष्प नक्षत्र के योग के साथ-साथ शनि पुष्य योग, रवि पुष्य योग और साथ में अष्ट महायोग भी बनने जा रहा है.

दिवाली से दो दिन पहले या धनतेरस के दिन किसी भी सामान की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे में इस शुभ अवसर पर आपको कुछ शुभ चीजों की खरीदारी करना चाहिए.

महायोग की शुभ तिथि

धनतेरस के शुभ अवसर पर पुष्य नक्षत्र सुबह 7:57 से शुरू होगा और 10:29 पर खत्म हो जाएगा. जबकि शनि पुष्य योग सुबह 7:57 से शुरू होकर रात तक चलेगा. वहीं रवि पुष्य योग सुबह 10:29 से शुरू होगा और पूरे दिन तक चलेगा जो की दिवाली के खरीदारी के लिए काफी शुभ माना जाता है. इसके बाद अष्ट महायोग में बहुत सी शुभ चीजों को बनाया जाता है जिसमें हर्ष, सरल, शंकर, लक्ष्मी, शश, साध्य, मित्र और गजकेसरी शामिल है.

किन-किन चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है?

लक्ष्मी चरण-धनतेरस पर इसे खरीदना काफी अच्छा माना जाता है और हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि धनतेरस वाले दिन लक्ष्मी के चरण घर लाने से घर में पैसों की कभी कमी नहीं होती है.

सोना चांदी-दिवाली में धनतेरस के दिन सोना चांदी को खरीदना यानी घर में लक्ष्मी का आना. यही वजह है कि लोग इस दिन खास तौर पर कोई सोने का गहना बनवाते हैं या चांदी का सिक्का या चांदी की कोई और वस्तु खरीदने हैं.

लक्ष्मी गणेश की मूर्ति-धनतेरस पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति को घर में लाना यानि सुख समृद्धि का आगमन होने जैसा है, किंतु इसमें एक बात का याद रखना बहुत ही आवश्यक है कि यह मूर्तियां मिट्टी की ही होनी चाहिए.

Exit mobile version