मार्केट घटे या बढे दोनो में देगा शानदार रिटर्न Quant Mutual Fund की यह स्कीम!

Quant Equity Savings Fund: वर्तमान के बदलते दौर में इन्वेस्टमेंट के माहौल में सही ऑप्शन चुनना बहुत जरूरी है. ऐसे में Quant Mutual Fund ने इस जरूरत को समझते हुए Quant Equity Savings Fund लॉन्च किया है. यह एक ऐसा फंड है जो आपके पैसे को इक्विटी, आर्बिट्रेज और डेट में निवेश कर, जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन बनाता है.

मोटी होगी कमाई मार्केट बढे या घटे

यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज से 21 जुलाई तक ओपन है. इसके बाद, 5 वर्किंग दिनों के अंदर यह म्यूचुअल फंड नॉर्मल रूप से खुल जाएगा ताकि आप इसे कभी भी खरीद और बेच सकें. इस म्यूचुअल फंड का मकसद है आपको लगातार थोड़ी-थोड़ी इनकम देना और साथ ही आपके निवेश को लंबे समय में बढ़ाना. इस फंड की खास बात ये है कि यह आर्बिट्रेज (बाजार के छोटे-छोटे फायदों से फायदा उठाना) में निवेश करता है, गौरतलब है कि, इसमें जोखिम कम रहता है. इसके साथ ही फंड का कुछ हिस्सा सीधे शेयरों में लगाया जाता है ताकि आपका पैसा ज्यादा बढ़ सके.

इस फंड का बेंचमार्क

आपको बताएं इस फंड का बेंचमार्क Nifty Equity Savings TRI होगा. इसे पांच एक्सपर्ट मैनेजर संजीव शर्मा, हर्षवर्धन भारतिया, अंकित पांडे, वरुण पट्टानी और आयुषा कुम्भट संसंभालेंगे. एक और अहम बात बता दें, अगर आप निवेश के बाद अपनी इक्विटी की यूनिट्स 15 दिन के अंदर बेचते या बदलते हैं, तो आपको 1% फीस (एग्जिट लोड) देनी होगी. लेकिन 15 दिन बाद बेचने या बदलने पर कोई फीस नहीं लगेगी. इसके अलावा अगर आप फंड के एक प्लान से दूसरे प्लान में जाते हैं, तो कोई फीस नहीं लगेगी. इस फंड का मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5,000 रुपए है और उसके बाद आप 1 रुपए के मल्टीपल में जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं.

फंड आपके पैसे का 65% से 90% हिस्सा शेयरों और उनसे जुड़े निवेशों में लगाएगा. इसमें 25% से 80% हिस्सा सुरक्षित निवेशों में और 10% से 40% हिस्सा सीधे शेयरों में लगाया जाएगा. बाकी का पैसा फंड डेट (जैसे बांड), मनी मार्केट (शॉर्ट टर्म सिक्योरिटीज), सरकारी सिक्योरिटीज, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और रियल एस्टेट में निवेश किया जाएगा. फंड को इस तरह से मैनेज किया जाएगा कि यह आपको नियमित इनकम दे सके और साथ ही आपके पैसे को लंबी अवधि में बढ़ा भी सके.

Derivatives का भी करेगा उपयोग

यह फंड जोखिम को कम करने के लिए शेयर बाजार के डेरिवेटिव्स का भी इस्तेमाल करता है. इसके साथ ही, फंड शेयर बाजार के नकद हिस्से में निवेश कर सकता है और फ्यूचर्स मार्केट में शॉर्ट पोजीशन लेकर स्पॉट और फ्यूचर्स के बीच के अंतर का फायदा उठाता है. इससे फंड का जोखिम कम होता है और बेहतर रिटर्न पाने में मदद मिलती है.

हर तरह के समय में अनुकूल

गौरतलब है कि, फंड हाउस ने बताया है कि यह फंड ‘ऑल-वेदर’ यानी हर तरह के बाजार के लिए उपयुक्त है. इसमें जोखिम मीडियम है और टैक्स की दृष्टि से भी फायदेमंद है. खासकर उन निवेशकों के लिए जो पहली बार शेयर बाजार में आ रहे हैं या फिक्स्ड डिपॉजिट से पैसे निकालकर शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं. इस फंड में उतार-चढ़ाव कम होता है और यह लंबी अवधि में आपके पैसे को बढ़ाने में मदद करता है. इस फंड में इक्विटी का निवेश फ्लेक्सी कैप तरीके से होगा, जिसका मतलब है कि इसमें ज्यादा हिस्सा बड़े और स्थिर कंपनियों के शेयरों में होगा, जबकि छोटे और मध्यम कंपनियों के शेयरों में थोड़ा ही निवेश किया जाएगा. इससे जोखिम कम रहता है. इसके साथ ही आर्बिट्रेज और हेजिंग की स्ट्रेटजी से निवेश सुरक्षित रहेगा.

यहाँ करेगा निवेश यह फंड

फंड का डेट हिस्सा अच्छे क्वालिटी वाले कॉर्पोरेट बॉन्ड्स और सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करेगा ताकि आपको नियमित और स्थिर आय मिलती रहे. इसके अलावा ब्याज दरों के हिसाब से निवेश को सही से मैनेज किया जाएगा. फंड मार्केट के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर अपने निवेश को समय-समय पर एडजस्ट करता रहेगा ताकि आपको बेहतर रिटर्न मिले और बाजार गिरने पर नुकसान कम हो. इस फंड का मकसद है आपको स्थिरता और बढ़त दोनों देना ताकि आप आराम से लंबी अवधि में अपना धन बना सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *