Railway Sector PSU Stock: रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी Rail Vikas Nigam Ltd के शेयरों पर सोमवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 144 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. हालांकि शुक्रवार को यह स्टॉक 1.29℅ की गिरावट के साथ ₹331 के लेवल पर बंद हुआ था. लेकिन अब इस नए ऑर्डर की ख़बर मिलने के बाद स्टॉक में तेज़ी आने की उम्मीद है.
RVNL को मिला बड़ा ऑर्डर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने कहा कि उसे दक्षिण मध्य रेलवे से 144.44 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) कंपनी बन गई है, जिसमें ट्रेनों को बिजली देने के लिए इस्तेमाल होने वाले ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) सिस्टम को अपग्रेड करना शामिल है.
किस तरह के काम होंगे इसमें शामिल
गौरतलब है कि, इस प्रोजेक्ट में रेलवे लाइनों के लिए डिज़ाइनिंग, सामग्री की सप्लाई, स्थापना, परीक्षण और एक नया पावर सिस्टम शुरू करना शामिल है. यह मौजूदा 1x25kV सिस्टम को एक अधिक एडवांस 2x25kV सिस्टम में अपग्रेड करेगा, जिससे ट्रेनों को बिजली सप्लाई में सुधार होगा.
इस काम में फीडर और अर्थिंग (सुरक्षा) कार्य भी शामिल हैं. यह प्रोजेक्ट दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन में रामगुंडम-काजीपेट मार्ग पर 92 रूट किलोमीटर और 276 ट्रैक किलोमीटर को कवर करते हुए पूरी किया जाएगा.
इस प्रोजेक्ट के 18 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है. आरवीएनएल ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट उसकी नियमित व्यावसायिक गतिविधियों का एक नियमित हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹144.44 करोड़ की है.
LIC ने भी बढ़ाई है हिस्सेदारी
देश का सबसे बड़ा घरेलू निवेशक एलआईसी भी स्टॉक पर बुलिश है और उसने कंपनी में हिस्सेदारी को बढ़ाया है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, जून 2025 तक कंपनी में एलआईसी के पास 6.06 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जो सितंबर 2025 में बढ़कर 6.12 प्रतिशत हो गई.
Share Performance
यह स्टॉक पिछले एक साल में 29 फीसद तक गिरा है. तो वहीं पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 1600 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 514 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 301 रुपये का है.
शेयरों में क्या करें
अब सबसे बड़ा सवाल यह है की आखिर इसके शेयरों में क्या करना चाहिए, हालांकि इसका जवाब और भी आसान है की आपको इसमें कोई भी नई पोजिशन बनाने से पहले इसके फंडामेंटल और टेक्निकल देख लेना चाहिए अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए. ये अलग बात है की कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है जिसका असर इसके शेयरों में जरूर दिखेगा.
