iPhone 15 Pro Max, Apple के सबसे महंगे iphone में से एक है जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये है. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जायेंगे की इसी के जैसा दिखने वाला एक फ़ोन मार्किट में घूम रहा है जिसकी कीमत सुन आप भी दंग रह जायेंगे। आज आपको इस डिवाइस की पूरी जानकारी देंगे।
Fake iPhone 15 Pro Max: Apple iPhone का सबसे महंगा वेरिएंट लगभग दो लाख रूपये में बिक रहा है. हर जगह इसकी डिमांड भी बढ़ रही है, लेकिन आप ये जानकार हैरान रह जायेंगे की हूबहू इसी के तरह दिखने वाला एक iPhone मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है. इसमें हैरानी की ये है की इसकी कीमत मात्र 10,000 रूपये है. अगर आप भी दो लाख खर्च करने से बच रहे है और दस हज़ार वाले iPhone के पीछे भाग रहे हैं तो सावधान हो जाइये। कहीं आपके साथ धोखा तो नहीं हो रहा.
Apple ने इस साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च किया है. iPhone 15 Pro Max (256GB) की कीमत 1,59,900 रुपये है. वहीं, आपको 1TB स्टोरेज मॉडल के लिए 1,99,900 रुपये खर्च करने होंगे. अब आप समझ गए होंगे कि एपल का सबसे महंगा फोन खरीदने के लिए 2 लाख रुपये का बजट होना जरुरी है. हर कोई इतना खर्च नहीं कर सकता, लेकिन जो लोग किसी भी तरह से आईफोन का टैग अपने साथ जोड़ना चाहते हैं वह कुछ ना कुछ रास्ता ढूंढ ही लेते हैं. मार्केट में iPhone 15 Pro Max की तरह दिखने वाला फोन 10,000 रुपये में मिल रहा है, पर क्या इसे खरीदना उचित है?
कई सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आईफोन 15 प्रो मैक्स का फेक वर्जन बिक रहा है. ये दिखने में एकदम असली iPhone जैसा ही है, लेकिन नकली होने की चलते आप ठगे जा सकते हैं लेकिन आप फिर भी इसे खरीदना चाहते हैं तो जान लें कि ये कैसे आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
नकली iPhone का 2 कॉपी
बाएं नकली और दाएं असली आईफोन है. (Pic Credit: Y – TechBar)
लोकल मार्केट से आपको iPhone खरीदना महंगा पद सकता है. यहाँ आपके साथ बड़ा iPhone के नाम पर ठगी भी की जा सकती है. ये कंपनियां ऑथेंटिक नहीं होती हैं. ये लोग आपके पर्सनल डाटा को चुराकर आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। ये भी हो सख्त है की आपके साथ कोई बैंकिंग फ्रॉड हो जाये।
असली और नकली आईफोन के बीच फर्क
आईफोन 15 प्रो मैक्स की कॉपी काफी शानदार बनाई गई है. आपको असली और नकली आईफोन के बीच आसानी से फर्क नजर नहीं आएगा. नीचे आप कुछ ऐसी चीजें देख सकते हैं जिससे नकली आईफोन का पता लग जाएगा.
- नकली और असली आईफोन 15 प्रो मैक्स का बॉक्स लगभग एक जैसा होता है.
- फेक iPhone के बॉक्स में केबल ऊपर होती है, लेकिन असली वाले में नीचे होती है.
- असली iPhone के बॉक्स पर QR कोड, कीमत और इंपोर्टर के नाम की जानकारी होती है, पर नकली में ये डिटेल्स नहीं होती हैं.
- असली मॉडल के बॉक्स पर SAR वैल्यू और BIS सर्टिफिकेशन की डिटेल्स होती हैं, नकली में ऐसा नहीं होता है.
- नकली iPhone के USB पोर्ट पर लाइन फिनिशिंग अच्छी नहीं होती है.
- iPhone 15 प्रो मैक्स जैसा दिखने वाला फोन iOS पर नहीं बल्कि Android ओएस पर चलता है.
- नकली iPhone का सिर्फ एक ही कैमरा चलता है, बाकी दो केवल दिखाने के लिए हैं.
- नकली फेस आईडी भी सही से काम नहीं करता है.
- नकली में एक्शन बटन भी है, लेकिन इसमें असली जितने फीचर्स नहीं हैं.