Site icon SHABD SANCHI

i Phone 15 pro max जैसा दिखता है ये फ़ोन, कीमत जान खुश हो जायेंगे

Fake iPhone 15 Pro Max

Fake iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro Max, Apple के सबसे महंगे iphone में से एक है जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये है. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जायेंगे की इसी के जैसा दिखने वाला एक फ़ोन मार्किट में घूम रहा है जिसकी कीमत सुन आप भी दंग रह जायेंगे। आज आपको इस डिवाइस की पूरी जानकारी देंगे।

Fake iPhone 15 Pro Max: Apple iPhone का सबसे महंगा वेरिएंट लगभग दो लाख रूपये में बिक रहा है. हर जगह इसकी डिमांड भी बढ़ रही है, लेकिन आप ये जानकार हैरान रह जायेंगे की हूबहू इसी के तरह दिखने वाला एक iPhone मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है. इसमें हैरानी की ये है की इसकी कीमत मात्र 10,000 रूपये है. अगर आप भी दो लाख खर्च करने से बच रहे है और दस हज़ार वाले iPhone के पीछे भाग रहे हैं तो सावधान हो जाइये। कहीं आपके साथ धोखा तो नहीं हो रहा.

Apple ने इस साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च किया है. iPhone 15 Pro Max (256GB) की कीमत 1,59,900 रुपये है. वहीं, आपको 1TB स्टोरेज मॉडल के लिए 1,99,900 रुपये खर्च करने होंगे. अब आप समझ गए होंगे कि एपल का सबसे महंगा फोन खरीदने के लिए 2 लाख रुपये का बजट होना जरुरी है. हर कोई इतना खर्च नहीं कर सकता, लेकिन जो लोग किसी भी तरह से आईफोन का टैग अपने साथ जोड़ना चाहते हैं वह कुछ ना कुछ रास्ता ढूंढ ही लेते हैं. मार्केट में iPhone 15 Pro Max की तरह दिखने वाला फोन 10,000 रुपये में मिल रहा है, पर क्या इसे खरीदना उचित है?

कई सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आईफोन 15 प्रो मैक्स का फेक वर्जन बिक रहा है. ये दिखने में एकदम असली  iPhone जैसा ही है, लेकिन नकली होने की चलते आप ठगे जा सकते हैं लेकिन आप फिर भी इसे खरीदना चाहते हैं तो जान लें कि ये कैसे आपको नुकसान पहुंचा सकता है.

नकली iPhone का 2 कॉपी

बाएं नकली और दाएं असली आईफोन है. (Pic Credit: Y – TechBar)

लोकल मार्केट से आपको iPhone खरीदना महंगा पद सकता है. यहाँ आपके साथ बड़ा iPhone के नाम पर ठगी भी की जा सकती है. ये कंपनियां ऑथेंटिक नहीं होती हैं. ये लोग आपके पर्सनल डाटा को चुराकर आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। ये भी हो सख्त है की आपके साथ कोई बैंकिंग फ्रॉड हो जाये।

असली और नकली आईफोन के बीच फर्क

आईफोन 15 प्रो मैक्स की कॉपी काफी शानदार बनाई गई है. आपको असली और नकली आईफोन के बीच आसानी से फर्क नजर नहीं आएगा. नीचे आप कुछ ऐसी चीजें देख सकते हैं जिससे नकली आईफोन का पता लग जाएगा.

Exit mobile version