Indian Railway News: आज आपके काम की खबर लेकर आए हैं जी हां राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित बीकानेर और मुंबई को एक-एक नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. 21903 और 21904 नंबर की यह ट्रेन मुंबई के Bandra Terminus और Rajasthan के Bikaner के बीच चलेगी. गौरतलब है कि यह ट्रेन साप्ताहिक (Weekly Train) होगी. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज राजस्थान के देशनोक रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
रेलवे बोर्ड ने जारी की अधिसूचना
आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस नई साप्ताहिक ट्रेन के संबंध में अधिसूचना रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा जारी कर दी गई है. आज यानी 22 मई को पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उसके बाद इस ट्रेन की नियमित सेवा प्रारंभ होगी.
Train Schedule
Train Number 21903 अप प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 23:25 बजे रवाना होगी. रास्ते में Boriwali, Vapi Surat, Bharuch, Badodara, Anand, Nadiyad, Sabarmati, Mehsana, Palanpur, Abu Road, Faalna, Marwad, Jodhpur, और Deshnok स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को रात्रि 20:40 पर Bikaner पहुंचेगी.
Bikaner से हर बुधवार को
अब बात आती है वापसी के शेड्यूल की तो वापसी में गाड़ी संख्या 21904 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को सुबह 8:50 बजे बीकानेर स्टेशन से रवाना होगी. रास्ते में उपरोक्त स्टेशनों पर ठहरते हुए गुरुवार को सुबह 6:45 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.
AC है पूरी Train, और कितने हैं डिब्बे
गौरतलब है कि, इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे. और खास बात यह है की ये सभी डिब्बे एयर कंडीशंड होंगे. रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में Third AC Economy Class के 18 और Second AC Class के दो कोच होंगे. दो कोच लगेज और जनरल ब्रेकवान वाले भी होंगे.
Rajasthan, Maharashtra और Gujrat के यात्रियों को फायदा
आपने देखा की यह ट्रेन की सबसे खास बात यही है की इस ट्रेन का सीधा फायदा 3 राज्यों को हो रहा है जी हाँ जहाँ एक और राजस्थान के कई शहरों से यह ट्रेन गुजर रही है तो वहीं गुजरात के भी कुछ स्टेशन रास्ते में पड़ रहे हैं. और महाराष्ट्र के स्टेशन तो शामिल हैं ही इसलिए यह ट्रेन एक नहीं बल्कि 3 राज्य के यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है.