MP New Railway Line News: मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र को जोड़ने के लिए एक नया फ्रेट कॉरिडोर बनाया जाएगा। खबरों के तहत इसके लिए केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही भोपाल से इटारसी होकर नया फ्रेट कॉरिडोर तैयार होगा। इससे उक्त शहरों के उद्यमियों को लाभ मिलेगा और बीना से भोपाल होकर इटारसी जाने वाले इस कॉरिडोर के शहरों में कच्चा और तैयार माल तेजी से आयात निर्यात किया जा सकेगा। इससे मप्र और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक, औद्योगिक और यात्री आवागमन को भी नई रतार मिलेगी।
बनाई जाएगी रेल लाइन
रेलवे ने बीना से भोपाल-इटारसी होकर नागपुर तक चौथी रेल लाइन बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री परिषद ने भी अपनी सहमति दे दी है। इस चौथी रेल लाइन के बन जाने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का आवागमन सुगम हो सकेगा। भोपाल रेल मंडल प्रशासन बीना से इटारसी तक चौथी रेल लाइन के लिए सर्वे करवाऐगा। नई रेल लाइन से लोगो को कंम समय में जहा यात्रा पूरी कर सकेगे, वही व्यापार, रोजगार के क्षेत्र में बेहतर लाभ मिल सकेगा।