Site icon SHABD SANCHI

41% सालाना Return देने वाला Small Cap का King है यह MF!

Mutual Fund: आज हम ऐसे Mutual Fund की बात करने वाले हैं जो वाकई, म्युचुअल फंड का राजा ही है. अगर आप शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड के ज़रिए निवेश करते हैं और जबरदस्त रिटर्न की तलाश में हैं, तो Quant Small Cap Fund ने हाल के सालों में ऐसा परफॉर्म किया है जिसने सभी का ध्यान खींचा है. इस फंड ने पिछले तीन सालों में करीब 228 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में सबसे आगे निकल गया है. जी हां 41 फीसदी से ज्यादा के सालाना रिटर्न के साथ यह सबको पीछे पछाड़ दिया.

Income Fund से Small Cap Fund

गौरतलब है कि पहले यह Quant Income Fund के नाम से जाना जाता था. बाद में यह Quant small cap फंड के नाम से जाना जाने लगा, यह खासतौर पर छोटी कंपनियों (small caps) में निवेश करता है, जो ज्यादा मुनाफे के अवसर दे सकती हैं. हालांकि इनमें ज्यादा रिस्क भी होता है. पिछले 3 सालों में इस फंड ने 41.17% का सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है. यह परफॉर्मेंस 228 म्यूचुअल फंड्स में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स को छोड़कर बेहतर रहा है.

Long Term में दिया मोटा मुनाफा

इस म्यूचुअल फंड ने लंबी अवधि में भी शानदार परफॉर्म किया है. पिछले 5 साल में इस फंड ने 25.20% का CAGR रिटर्न दिया है. इसी के साथ इसने टॉप 11 फंड्स में जगह बनाई है. वहीं, पिछले 7 साल की बात करें तो क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 14.53% का CAGR रिटर्न दिया है. ValueResearch ने इस फंड को 5 स्टार और Morningstar ने 4 स्टार रेटिंग दी है.

क्या आपको Invest करना चाहिए

अगर आप लंबी अवधि के निवेशक हैं और रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं, तो Quant Small Cap Fund आपके पोर्टफोलियो के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसका ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि सही समय पर सही स्ट्रेटजी से इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. हालांकि, किसी भी निवेश से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लेना चाहिए.

सतर्क रहने की सलाह

गौरतलब है कि, BankBazaar.com के CEO अधिल शेट्टी कहते हैं- Small Cap फंड्स ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि मार्केट की स्थिति अच्छी रही, निवेशकों का रुझान जोखिम लेने की ओर था और फंड मैनेजरों ने सही कंपनियां चुनीं. Quant Small Cap Fund जैसे कुछ फंड्स ने इसमें भी आगे निकलकर बेहतरीन रिटर्न दिया क्योंकि उन्होंने सही समय पर कंपनियों में निवेश किया और Asset allocation को स्मार्ट तरीके से मैनेज किया.

Small Cap शेयरों के दाम अभी काफी ऊपर हैं. उन्होंने सलाह दी कि छोटे शेयरों में निवेश 15–20% से ज्यादा ना हो. अगर आपने ज्यादा निवेश कर रखा है और गोल के करीब हैं, तो थोड़ा पैसा निकालें. SIP के जरिए निवेश करें ताकि जोखिम कम हो और बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम लगे. बहरहाल बाकी आपके ऊपर है आप अपने पैसे का निवेश चाहे जहाँ करें लेकिन वित्तीय जानकारों के सलाह से ही करें.

Also Read More : https://shabdsanchi.com/sip-mutual-fund-investment/

Exit mobile version