ये है दुनिया का सबसे खूंखार सीरियल किलर, 400 लोगों को बनाया अपनी हवस का शिकार,140 बच्चों के…

world most dangerous sirial killer

एक आम आदमी अगर जरा सा भी खून देख लें तो उसका मन विचलित हो जाता है। लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें खून देख कर मजा आता है। इंसानी खून से ऐसे लोगों को प्यार हो जाता है, और फिर वहीं से उस आदमी के खूनी बनने का सिलसिला शुरू हो जाता है। यूं तो कई ऐसे लॉग हैं जो किसी मजबूरी में अपराध करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने मन की शांति और सुख के लिए मासूम और बेगुनाह लोगों की हत्या करते हैं, और इस बात का उन्हें कोई अफसोस भी नहीं होता है। ऐसे अपराधिक मानसिकता वाले अपराधियों को सीरियल किलर कहा जाता है। आज हम ऐसे ही एक सीरियल किलर (Seriel Killer) की बात कर रहें हैं जिसका नाम “लुइस अल्फ्रेडो गारवितो“(Luis Alfredo Garavito) है जिसने 140 से अधिक नाबालिक बच्चों को पहले तो अपनी हवस का शिकार बनाया लेकिन जब उसका इस अपराध से मन नहीं भरा तो उसने उन बच्चों के शरीर के छोटे छोटे टुकड़े करके मार डाला।

20 सालों तक चल ये मौत का खेल, सुनाई गई 1,853 साल और 9 दिन की सजा

ये मामला कोलंबिया (Colombia) का है, जहां (Luis Alfredo Garavito) नामक एक सीरियल किलर ने 400 लोगों को अपनी हवस का शिकार बनाया जिसमे नाबालिक बच्चों के साथ साथ पुरुष भी शामिल थे। इतना ही नहीं उस साइको किलर ने 140 बच्चों से ज्यादा बच्चों का रेप किया जब उस दरिंदे के खूनी मन की आग शांत नहीं हुई तो उसने उन बच्चों के शरीर के छोटे छोटे टुकड़े कर दिए। इस सीरियल किलर (Seriel Killer) ने 1980 में अपने इस आपराधिक खेल की शुरुआत की थी। 22 अप्रैल 1999 मे अपराध करते हुए ही पुलिस ने (Luis Alfredo Garavito) को गिरफ्तार कर लिया, जहां उस किलर ने बताया की उसे ये अपराध करने मे बड़ा मज़ा आता था। जिसके बाद अदालत ने 138 मामलों में उसे दोषी करार दिया और 1,853 साल और 9 दिन जेल की सजा सुनाई।

सीरियल किलर के बारे मे क्या कहती है सैकोलॉजी ?

साइकोलॉजी का ऐसे सीरियल किलर में एक अलग राय है जिसका संबंध व्यक्ति के बचपन से जुड़ा हुआ होता है। बचपन मे कीये गए उस व्यक्ति के साथ व्यवहार,प्रताड़ना का आसान उनके मस्तिष्क पर होता जिसकी वजह से वह ट्रॉमा या डिप्रेसन का शिकार हो जाती है और ऐसे आपराधिक मानसिकता वाले अपराधी बन जाते हैं । वहीं वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि कुछ सीरियल किलर (Seriel Killer) के मस्तिष्क में ऐसे हिस्सों में खराबी होती है जो भावनाओं और सहानुभूति को नियंत्रित करते हैं (जैसे – Amygdala या Prefrontal Cortex)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *