Site icon SHABD SANCHI

Diwali Home Painting Tips 2025: इस दिवाली ऐसा पेंट करवायें कि दीवारें बोल पड़ें, ‘मुझे छू के देखो’!

deewar (1)

deewar (1)

Diwali Home Painting Tips 2025 | क्या कोई ऐसा पेंट है जो कंक्रीट के दीवारों या थोड़ी ऊबड़-खाबड़ जगहों पर भी चढ़ जाए तो उसकी सतह तो छोड़ो उसके किनारे को भी इतना स्मूथ कर दे कि वो हमारे हाँथों में न चुभें बल्कि कोमल और मोल्ड हुए लगे ,

अच्छा लगता है न ये संगमरमर सा एहसास तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पेंट के बारे में जो नॉर्मल पेंट से थोड़ा महँगा तो ज़रूर है लेकिन लॉन्ग लास्टिंग भी है और पारम्परिक पेंट जैसा सुकून भी देता है वो भी लम्बे समय के लिए इतना ही नहीं ये किसी भी सतह पर टिकता है फिर चाहे वो हमारी सीलिंग हों फ्लोर हो,

रूफ हो ,बाहरी दीवारे हों या फिर मेटल या लकड़ी के बने ,दरवाज़े या फर्नीचर ही क्यों न हों इसका स्मूथ टेक्स्चर घर या ऑफिस की काया पलट करने के लिए किसी जादू से कम नहीं है। बस इसके बारे में ये जानने की ज़रूरत है कि किस जगह ये कैसे काम करता है और क्या जगह के हिसाब से इसमें वेराइटी आती है?

तो बिलकुल आती है इसलिए पहले सुनिश्चित कर लें कि कहाँ पेंट करना है फिर उस हिसाब से रबर पेंट का चुनाव करें वैसे आम तौर पर आपने स्विमिंग पूल में इसका इस्तेमाल होते देखा होगा जो क्लोरीनयुक्त गीला मोटा रबर पेंट होता है पर इसके कई प्रकार आते हैं।

क्या मेटल पर कर सकते हैं ये पेंट?

तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं धातु पर ही इसके इस्तेमाल की क्योंकि मैटल में ज़ंग लगती है और इसके क्षरण का खतरा बना रहता है इसलिए इसके लिए रबर पेंट से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि यही है जो इसके रखरखाव में हमारी मदद करता है ज़ंग लगने जैसी चुनौतियों से बचाता है। रबर युक्त होने की वजह से ये पेंट मैटल से जुड़ी इन सभी समस्याओं के हल के रूप में हमें उपयुक्त समाधान देता है। ये मेटल पर टिकाऊ और सुरक्षात्मक कवच चढ़ाता है इसे नमी से बचाता है। ये एक लचीला अवरोध है जो मैटल का जीवनकाल बढ़ा देता है।

दीवारों को भी रखता है नया

दीवारों की बात करें तो ये चाहे अंदर की हों या बाहर की रबर पेंट ,दीवारों पर एक लचीली और जलरोधी कोटिंग देता है जो ख़ूबसूरत होने के साथ ही नमी वाली जगहों जैसे किचेन और बाथरूम के लिए भी बेहतर होती हैं जिन्हें सिर्फ सूखे कपडे से पोछ कर साफ किया जा सकता है और सुन्दर दीवारों का आनंद लिया जा सकता है।

रूफ के लिए रबर पेंट

हमारे घरों या ऑफिस की छत सबसे ज़्यादा मौसम की मार झेलती है इसलिए जल्दी खराब भी हो जाती है और बारिश हो या धूप की गर्माहट हो ,इन सबका असर छतों से हमारे घर के अंदर तक पहुंचता है ,जिससे कभी-कभी हमारे घर के अंदर गर्मी बहोत बढ़ जाती है या सीलन हो जाती है और इन सब परेशानियों से ये पेंट हमें बचाता है। हमारी रूफ़ को ऐसी कोटिंग देता है, जिससे पानी का रिसाव नहीं होता रूफ़ मज़बूत होती हैं और लम्बे समय के लिए नए जैसी सुन्दर चमकदार बनी रहती है।

अब बात करते हैं फ़्लोर पर रबर पेंट की

हमारी फर्श एक ऐसी जगह है जहाँ आवाजाही लगी ही रहती है इसलिए इसे ज़्यादा टिकाऊ होना चाहिए और रबर पेंट हमारी फ़र्श की इसी ज़रूरत को पूरा करता है। फिर चाहे ये फ़र्श हमारे गैरेज ,वर्कशॉप या ऑफिस की क्यों न हो , लिक्विड रबर पेंट उसे एक मज़बूत और फिसलन-रोधी परत देता है जो न केवल फ़र्श को टूटने फूटने से बचाती हैं बल्कि हमें भी फिसल कर गिरने से बचाती है।

पानी के कंटेनर

पानी और धुप सातझ हों तो कंटेनर ज़्यादा नहीं चलते लेकिन रबर पेंट ,पानी की टंकियों को भी ये जल्दी ख़राब होने से बचाता है, एक जलरोधी परत चढ़ाता है रिसाव और संदूषण से भी बचाता है साथ ही इसे बहोत गर्म होने या बहोत ठंढा होने से भी बचाता है यानी बाहरी तापमान का कम असर पानी पे पड़ता है , टैंक के सकुचन और विस्तार को भी रोकता है।

फर्नीचर्स या गेट पे कैसा रहेगा

अब जान लेते हैं कि रबर पेंट हमारे फर्नीचर के लिए कैसे अच्छा है तो हम आपको बता दें कि रबर पेंट लकड़ी और मेटल दोनों फर्नीचर पर अपनी ऐसी परत चढ़ा देता है जिससे न हमारे फर्नीचर्स पे दाग़ धब्बे लगते हैं, न ही खरोच आती है धातु की बात करें तो बाहर रखने पर भी इन फर्नीचर पर मौसम की मार नहीं लगती यू वी किरणों के संपर्क में आने और बारिश से भीगने के बाद भी ये लम्बे समय तक चलते हैं यहाँ तक की गेट और रेलिंग भी सुरक्षित रहते हैं।

क्या कोई बुराई भी है?

तो महंगा होने के बावजूद पारंपरिक विकल्पों से थोड़ा हटके इसका इस्तेमाल तो बनता है क्योंकि ये हमारे घरों या ऑफिस को गर्मी में ठंढ़ा रखेंगे तो तो ठंढी में थोड़ा गर्म जिससे हमें सुकून मिलेगा और हाँ इन्हें महंगा होने के बाद भी हम किफ़ायती कह सकते हैं क्योंकि ये बार – बार पेंट करने का खर्चा बचाते हैं और हल्के -फुल्के रख रखाव के साथ लम्बे समय तक चलते हैं। एक और बुराई की बात करें तो वो ये है कि इनमें कलर कम मिलते हैं इसलिए कुछ नया ट्राई करने का मन करे तो आपको दो रंगों को मिलाना पड़ सकता है।

Exit mobile version