Stock Market News: Defence Sector की PSU कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में आज यानी में मंगलवार को तेज़ी देखने को मिल रही है. जी हां इस शेयर में 2 फीसदी तक की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने ₹2881 के इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. इस तेज़ी का कारण यह है कि कंपनी ने अपने क्वार्टर रिजल्ट में बताया है कि उसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स इस क्वार्टर 28 फीसदी तक बढ़ गया है और साथ ही में कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा है. कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. बता दें कि यह स्टॉक अपने लो लेवल से 50 प्रतिशत की तेज़ी दिखा चुका है.
कंपनी के तिमाही नतीजे
कंपनी ने बताया कि इस क्वार्टर में उसका प्रॉफिट टैक्स के बाद 28 फीसदी बढ़कर ₹749 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह 585 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 6 फीसदी बढ़कर 2,929 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,757 करोड़ रुपये था. वहीं तिमाही के आधार पर, कंपनी का रेवेन्यू वर्ष 2026 की पहली तिमाही के 2,626 करोड़ रुपये से 11.5% बढ़ गया. कंपनी का EBITDA भी 26 प्रतिशत बढ़कर 965 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का EBITDA 768 करोड़ रुपये था. तिमाही के आधार पर,कंपनी का EBITDA वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के 625 करोड़ रुपये से 54% ज़्यादा रहा.
टैक्स के बिना प्रॉफिट
इस क्वार्टर के लिए कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 934 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 740 करोड़ रुपये से 26% की सालाना बढ़ोतरी को दिखाता है.
कंपनी की ऑर्डर बुक
30 सितंबर, 2025 तक, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) के पास कुल 27,415 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी. इस ऑर्डर बुक के प्रमुख प्रोजेक्ट्स में P15B डिस्ट्रॉयर के निर्माण के लिए 28,734 करोड़ रुपये, P17A स्टील्थ फ्रिगेट्स के लिए 27,251 करोड़ रुपये, भारतीय तटरक्षक जहाजों के लिए 2,849 करोड़ रुपये, और P75 कलवरी पनडुब्बियों के लिए 29,505 करोड़ रुपये के साथ-साथ कई अन्य छोटे कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं.
Dividend का भी ऐलान
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने भी वित्त वर्ष 2025 के लिए 5 रुपये के फैस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये का अपना पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इस मीटिंग के दौरान, कंपनी के बोर्ड ने इस डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने हेतु 4 नवंबर, 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है.
क्या करें शेयर पर
अब सबसे प्रमुख और बड़ा सवाल आता है की आखिर इस कंपनी के शेयरों पर क्या करना चाहिए, जी हां यह सवाल बड़ा इसलिए है की शेयर में बढ़ोतरी नज़र आ रही है लेकिन क्या यह आगे भी जारी रहेगी और ना जाने कितने सवाल हैं. बहरहाल इन सवालों के जवाब के लिए तो आपको भी मेहनत करनी पडेगी. गौरतलब है कि, कंपनी के शेयरों पर आप अच्छी रिसर्च करें Stock के फ़ंडामेंटल और टेक्निकल चार्ट पढ़ें उसके बाद ही निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पाते हैं तो सबसे पहले आपको किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.

