Thieves targeted half a dozen houses in Rewa: रीवा जिले में एक रात में ही चोरों ने आधा दर्जन घरों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। चोर घर से सोने व चांदी के जेवरा सहित नकद रुपए लेकर चंपत हो गए। पीड़ितों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है, लेकिन आरोपियों को अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जनेह थाने के ख़ातिलवार निवासी चंद्रशेखर आदिवासी का परिवार रात में घर के अंदर सो रहा था। देर रात चोर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और घर से पेटी व टैची उठा ले गए। जिसमें सोने व चांदी के ज़ेवर सहित 5 हजार नगद रखे हुए थे। चोर यहीं पर नहीं रुके शिवसागर आदिवासी के घर में भी घुस गए और वहां से भी पेटी उठा ले गए। पेटी में नगद रुपए के साथ लॉकेट, कान का टॉप्स कपड़े सहित अन्य सामान रखे हुए थे। इसके बाद कमलेश कोल के घर से चोरों ने बिछुआ, सोने का लॉकेट, पायल और नगद रुपए पार कर दिया।
वहीं भैयालाल आदिवासी के घर से चोरों ने लॉकेट, पायल, झुमका और नगद रुपए चोरी कर लिए। जबकि पवन कुमार आदिवासी के घर से चोरों ने सोने व चांदी के जेवरा सहित नगद रुपए पार कर दिए। कृष्ण कुमार आदिवासी के घर से भी चोरों ने सारे जेवर सहित अन्य सामान पार कर दिया। इसी तरह फूलकली कोल और अन्य लोगों के घर से भी चोरों ने जेवर सहित नगद रुपए पार कर सनसनी फैला दी। सुबह इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई हालांकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को पता नहीं चल पाया है।