Site icon SHABD SANCHI

भगोने, कढ़ाई, थालीं, सोफा, कुर्सी, चांदी की मूर्ती ले गए चोर, एमपी के पूर्व मंत्री के सरकारी बगलें में चोरी

ग्वालियर। चोरों से अब मंत्रियों के सरकारी आवास भी अछूते नही है। चोरी का ऐसा ही एक मामला एमपी के ग्वालियर से सामने आ रहा है। जहा पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया को रेसकोर्स रोड पर सरकारी बंगला-35 आवंटित है और उनके सरकारी बंगले में घूसे अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं जानकारी के तहत जिस समय चोरी की घटना घटी है, उस दौरान आवास में पूर्व मंत्री नही थें और उनका चौकीदार भी ताला लगाकर नदारत था। सरकारी आवास से चोर जिस तरह के भारी भरकम सोफा-कुर्सी आदि ले गए है। उससे माना जा रहा है कि चोर कोई लोडअर वाहन लेकर पहुचे थें और बगलें से सामान लेकर निकल गए है।

ये सामान ले गए चोर

पूर्व मंत्री के बंगले में चोरों ने एल्युमीनियम के भगोने, कढ़ाई, 50 स्टील की थालियां, सोफा, कुर्सी और दो चांदी की मूर्तियों सहित गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। घटना के समय बंगले का चौकीदार शहर से बाहर था। लौटकर आया तब उसे चोरी का पता चला।

आवास में नही थें पूर्व मंत्री

जानकारी के तहत ग्वालियर में पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया का सरकारी आवास है। इस आवास में कभी कभार श्री भदौरिया आते है, तो आवास की देखभाल चौकीदार के हवाले है। घटना के वक्त चौकीदार ताला लगाकर कही चला गया था। वह लौटकर आया तो चोरी की घटना हो गई थी। चौकीदार की शिकायत पर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Exit mobile version