Thieves entered the house of female sarpanch in Mauganj: मऊगंज जिले में रतनगवां खास की महिला सरपंच मुलिया साकेत के घर में घुसे चोरों ने उनकी नातिन के पैर से पायल उतार ली और सरपंच के कान से झुमका खींचकर ले गए। चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक का माल पार कर दिया।
घटना मऊगंज कस्बे में हुई, जहां सरपंच अपनी बेटी और नातिन के साथ रहती हैं। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि सरपंच की बेटी, जो अस्पताल में कार्यरत है, मकान निर्माण के लिए बैंक से 40 हजार रुपये निकाले थी। देर रात चोरों ने दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर में प्रवेश किया। और अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली। फिर कमरे में सो रही नातिन की पायल और सरपंच के झुमके निकालने लगे। सरपंच की नींद खुलने पर चोरों ने झुमका खींच लिया, जिससे उनका कान फट गया। शोर मचाने पर चोर धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने एक संदिग्ध को पहचान लिया और उसका नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।