Site icon SHABD SANCHI

चित्रकूट के गुप्त गोदावरी से दान पेटी तोड़कर चोर उड़ा ले गए चढ़ावा, जांच में जुटी पुलिस

चित्रकूट। सतना जिले के प्रमुख पर्यटक एवं धार्मिक स्थल चित्रकूट के गुप्त गोदावरी में चोरी की घटना सामने आ रही है। चोरी की जानकारी लगते ही पुलिस एवं स्थानिय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुचे है। वे चोरी मामले की पतासाजी में लगे हुए है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत गुप्तगोदावरी के प्रथम गुफा में चोरी की यह घटना हुई है।

गार्ड को बंधक बनाकर चोरी

बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर गुफा की सुरक्षा में लगे हुए गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिए और 2 दान पेटी का ताला तोड़कर उससे चढ़ावे की रकम चोरी करके ले गए है। चोरो ने इसके लिए 8 ताले तोड़े है। ज्ञात हो कि धार्मिक स्थलों में भक्तों के द्वारा चढ़ावा दान पेटी में डाला जाता है। ऐसे दान पेटी पर चोरों की नजर टिकी हुई है। शायद यही वजह है कि लगातार धार्मिक स्थलों में चोरी की घटना सामने आ रही है।

सीसीटीवी से जांच

चोरी की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुच कर न सिर्फ गार्ड से जानकारी ली है बल्कि वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे आदि भी देख रही है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि चोरी की घटना में गुप्तगोदावरी के लोगो की भूमिका तो नही या फिर किसी चोर गिरोह की हरकत है।

Exit mobile version