Thieves attacked woman with an ax in Mauganj: मऊगंज जिले के शुकुलगवा गांव में बुधवार देर रात करीब 2 बजे एक सनसनीखेज घटना में चोर ने घर में घुसकर एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल वेदवती शुक्ला को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी, संजय शुक्ला, जो पीड़िता का पड़ोसी बताया जा रहा है, मौके से फरार है।
इसे भी पढ़ें : Independence Day 2025: मध्य प्रदेश सरकार की सजा माफी योजना के तहत रीवा केंद्रीय जेल से 18 बंदी होंगे रिहा
पुलिस के अनुसार, आरोपी संजय शुक्ला ने कच्चे मकान का खपरैल हटाकर वेदवती के घर में घुसने की कोशिश की। अटारी से उतरते समय वेदवती की नींद खुल गई, जिसके बाद आरोपी ने पास रखी कुल्हाड़ी से उनके सिर, कान और गर्दन पर चार बार वार किए।
शोर सुनकर वेदवती का बेटा राहुल जाग गया और उसने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने राहुल पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन धक्का देकर वह मौके से भाग निकला।वेदवती के बेटे राहुल ने बताया कि संजय शुक्ला आदतन अपराधी है और पहले भी हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है। नशे का आदी होने के कारण वह रात में अक्सर इधर-उधर घूमता रहता है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है, और ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, और उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।