Thieves attack fertilizer and seed warehouse in Rewa: रीवा शहर के व्यस्त इलाके में चोरों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजू धर्मशाला के सामने जय स्तंभ चौक के पास स्थित सुरेश बीज भंडार के गोदाम में अज्ञात चोरों ने बीती रात धावा बोलकर चोरी कर ली। चोरों ने गोदाम के चार कमरों के ताले तोड़कर करीब 4 से 5 लाख रुपए कीमत के खाद, बीज, जिंक और कृषि दवाएं चुरा ले गए।
गोदाम मालिक सुरेश पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह गोदाम खोलने पर चोरी का पता चला। चारों कमरों के ताले टूटे हुए मिले और केवल महंगे सामान ही गायब थे। उनका कहना है कि चोरी की शैली से लगता है कि चोरों को गोदाम की पूरी जानकारी थी। “गोदाम में कोई रहता नहीं है, इसलिए रात में किसी को पता नहीं चला। चोर आराम से आए, ताले तोड़े और जिंक व दवाएं ज्यादा लेकर फरार हो गए।”
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और छानबीन शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान हो सके।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यापारी वर्ग में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
