वेब सीरीज देखना किसे पसंद नहीं है,ओटीटी प्लेटफॉर्म OTT plateform पर हर तरीके की वेबसीरीज उपलब्ध है। लेकिन यदि कोई वेब सीरीज सत्य घटना पर आधारित हो तो उसे देखने का मज़ा नेक्स्ट लेवल हो जाता है। आज हम ऐसी ही वेबसीरीज की लिस्ट लेकर आए है जो सत्य घटनाओ के आधार पर बनाई गई हैं।
मुंबई डायरीज 26/11 (Mumbai Diaries 26/11)
मुंबई डायरीज 26/11(Mumbai Diaries 26/11) ये वेबसीरीज सत्य घटना पर आधारित है इस वेब सीरीज में 2005 और 2008 मे हुए मुंबई हमले और बाढ़ के समय मे आए चिकित्सा से जुड़ी परेशानिओ को दर्शाया गया है। इसमे दिखया गया है की मुंबई बाढ़ के दौरान एक सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में काम करने वाले डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों ने किस प्रकार आपातकालीन स्थति मे मरीजों की सहायता की थी। इस सीरीज मे कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) ,टीना देसाई (Tina Desai), सत्यजीत दुबे (Satyajeet Dubey), मृणमयी देशपांडे (Mrunmayee Deshpande), नताशा शर्मा (Natasha Sharma), श्रेया धन्वंतरि (Shreya Dhanwanthary)और प्रकाश बेलवाड़ी (Prakash Belawadi) आदि कलाकारों ने भूमिका निभाई थी। यह वेब सीरीज आपको अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर मिल जाएगी इस वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं।
दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)
निर्भया केस भारत के इतिहास का एक ऐसा मामला है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। यह मामला दिल्ली (Delhi) मे हुए हुए बलात्कार का नहीं था, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा, समाज की मानसिकता और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इसी घटना को दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) नामक वेबसीरीज के पहले सीजन में दिखाया गया है। वही दूसरे सीजन में दिल्ली के ‘कच्छा-बनियान’ गिरोह से जुड़ी घटनाओ को दिखाया गया है। यह वेबसीरीज नेटफलिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है।
रंगबाज (Rangbaaz)
क्राइम और थ्रिल से भरी ये वेब सीरीज (Rangbaaz) लोगों को काफी पसंद आई है। सीजन 1 में सीरीज मे उत्तरप्रदेश के नामी गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला की कहानी दिखाई गई है जिसमे दादागिरी क्राइम से लोगों के बीच अपनी दहसात बना रखी थी। इस वेब सीरीज (Rangbaaz) में फुल ऑफ ड्रामा और क्राइम सीन्स हैं।(Rangbaaz) वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन जी5 (ZEE5) ऐप पर उपलब्ध है।
स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992)
अगर आप भी पैसों की धोखाधड़ी, घोटाले जैसी फिल्मों के शौकीन है तो सोनी लिव (Sony Live) ऐप पर रिलीज वेब सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी आपको जरूर देखनी चाहिए। इस सीरीज में (Scam 1992) 1992 में स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किए गए भारतीय शेयर बाजार घोटाले की स्टोरी दखाई गई है। सीरीज मे अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) हर्षद मेहता के किरदार मे नजर आए हैं। वेब सीरीज को आईएमडीबी (IMDB) की 9.2 रेटिंग मिली है।
जामताड़ा: सबका नंबर आएगा (Jamtara – Sabka Number Ayega)
साइबर अपराध से जुड़ी झारखंड के जामताड़ा जिले में हुई सच्ची कहानी को ‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा’ वेब सीरीज मे दिखाया गया है इसमे दिखाया गया है की कैसे झारखंड के एक छोटे से इलाके के कुछ दोस्तों का समूह साइबर अपराध जैसे फ़िशिंग रैकेट चलाते हैं। फिर कैसे एक राजनेता भी इस गिरोह का भागीदारी बनता है और मासूम लोगों को शिकार बनाता है। यह वेब सीरीज नेटफलिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है।