Naagin 7: इन हसीनाओं ने ठुकराया नागिन बनने का ऑफर

These TV Actresses Rejected Ekta Kapoor Naagin 7

These TV Actresses Rejected Ekta Kapoor Naagin 7: एकता कपूर की सुपरनैचुरल सीरीज नागिन 7 को लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो चुका है। इस सीरियल में किसे नागिन और नागराज बनाया जाएगा इसको लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। आए दिन किसी नए चेहरे का नाम इस सीरीज की लीड कास्ट से जोड़ दिया जाता है। बता दें, अब तक टीवी इंडस्ट्री की कई दिग्गज एक्ट्रेसेस इस नागिन सीरीज में काम कर चुकी हैं,जिन्हें इस सीरीज के बाद नाम और पैसा दोनों ही मिला है, जैसे कि मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, तेजस्वी प्रकाश इत्यादि।

These TV Actresses Rejected Ekta Kapoor Naagin 7
These TV Actresses Rejected Ekta Kapoor Naagin 7

किसने दिखाया एकता कपूर को दिखाया not interested का board!!

Naagin 7 की निर्माता निर्देशक एकता कपूर टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी शख्सियत है जिनके बैनर के तले काम करने के लिए एक्टर/एक्ट्रेसेस तरसते हैं। परंतु कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जिन्होंने हाल ही में Nagin 7 में काम करने से साफ इनकार कर दिया है। जी हां, यह एक्ट्रेसेस टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकाराएं हैं जिन्होंने नागिन 7 में सर्वश्रेष्ठ नागिन बनने से मना कर दिया है। हालांकि मेकर्स ने इन्हें अप्रोच किया या नहीं इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है परंतु इन अदाकाराओं के इंटरव्यू इसी बात की ओर इशारा करते हैं कि इन्हें Nagin 7 में की नागिन बनने में इंटरेस्ट नहीं है।

इन अदाकाराओं ने कह दिया Naagin 7 को बाय बाय

नागिन 7 के शो को ठुकराने वाली लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी, अविका गौर ,डेजी शाह, आयशा सिंह ,कनिका मान ,संबल तौकीर , अंकिता लोखंडे ,जेनिफर विंगेट का नाम शामिल हो चुका है। जी हां यह अदाकाराएं टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकाराएं हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर सामने आकर यह ऐलान किया है कि वे इस शो में काम नहीं करने वाली हैं।

बता दें नागिन 7 की अनाउंसमेंट होते ही प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस मांग कर रहे थे की सर्वश्रेष्ठ नागिन के रूप में इन्हें ही कास्ट किया जाना चाहिए परंतु प्रियंका चाहर चौधरी ने साफ साफ कह दिया कि उन्हें नागिन 7 में काम नहीं करना।
वहीं डेजी शाह ने भी मीडिया को दिये इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस शो को करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है।

अविका गौर ने भी यह कह दिया है कि उनके पास साउथ की मूवी का बहुत सारा काम पड़ा है। वहीं आयशा सिंह ने भी इस शो में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई । इसी के साथ टीवी इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस संबुल तौकीर, जेनिफर विंगेट ,अंकिता लोखंडे ने भी नागिन 7 की कास्ट को लेकर किए गए सवालों में दो टूक जवाब दिया कि लोग किसी भी वायरल फोटो पर इतनी आसानी से विश्वास क्यों कर लेते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *