Maharashtra Hot Seat Polls : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कल नामांकन करने का आखिरी दिन होगा। इस बीच महाराष्ट्र की कई विधानसभा सीटों पर चर्चा हो रही है। इस चुनाव में तीन हॉट सीटों पर सबकी नजरें रहेंगी। इनमें से एक हॉट सीट पर चाचा और भतीजे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार चुनाव में दो दलों के घटक आमने-सामने चुनाव लड़ रहें हैं।
तीन हॉट सीटों पर बड़ा मुकाबला (Maharashtra Hot Seat Polls)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य के दो बड़े गठबंधन महायुति और महाविकास आघाड़ी में सीधी टक्कर होगी। इनमें शिवसेना और एनसीपी के दो घटक एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहें हैं। जिससे वोटों का बंटवारा होना संभव है। ऐसे महाराष्ट्र में तीन सीटें विधानसभा की हॉट सीटों में शामिल हो गई हैं। इन हॉट सीटों में से एक सीट पर चाचा और भतीजे आमने-सामने होंगे। एनसीपी के अजीत पवार के खिलाफ उनके भतीजे व शरद पवार के बेटे युगेन्द्र पवार चुनाव लड़ रहें हैं।
बारामती सीट पर चाचा-भतीजे की टक्कर
महाराष्ट्र चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की पवार फैमिली चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ उतरी है। बारामती विधानसभा सीट पर कई दशकों से एनसीपी का कब्जा रहा है। लेकिन इस चुनाव में बारामती सीट पर शरद पवार गुट की एनसीपी के उम्मीदवार युगेन्द्र पवार और अजीत पवार गुट की एनसीपी से खुद अजीत पवार उम्मीदवार हैं। यानी इस इस सीट पर चाचा और भतीजे एक-दूजे की वोट चुराएंगे। जिससे बारामती हॉट सीट बनी हुई है।
माहिम सीट पर महायुति वापस लेगी प्रत्याशी (Maharashtra Hot Seat Polls)
महाराष्ट्र चुनाव में माहिम विधानसभा सीट भी हॉट सीटों में देखी जा रही है। इस सीट पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे कने अपने बेटे अमित ठाकरे को उम्मीदवार बनाया। माहिम विधानसभा सीट पर उनका मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। इस चुनाव में माहिम सीट से अमित ठाकरे की टक्कर महाविकास आघाड़ी दल के महेश सावंत और महायुति दल के सदा सरवणकर के साथ होगी। लेकिन जानकारी के मुताबिक महायुति गठबंधन की ओर से एकनाथ शिंदे की शिवसेना अपने उम्मीदवार सदा सरवणकर वापस ले सकती है।
अणुशक्ति नगर सीट पर हैं दो बड़े प्रतिद्वंदी
महाराष्ट्र चुनाव की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर दो बड़े प्रतिद्वंदी के बीच मुकाबला होगा। अणुशक्ति नगर सीट से समाजवादी पार्टी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को शरद पवार की एनसीपी की ओर से टिकट मिला है। इस सीट पर फहाद अहमद का मुकाबला सना मलिक के साथ होगा। सपा नेता फहाद अहमद को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा, “राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार भी एक समाजवादी नेता हैं और मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने (समाजवादी पार्टी के मुखिया) अखिलेश यादव से कहा कि वे मुझे राकांपा (शरदचंद्र पवार) का उम्मीदवार बनाना चाहते हैं।”
चुनाव में ये पांच सीटें भी हैं महत्वपूर्ण (Maharashtra Hot Seat Polls)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तीन हॉट सीटों के अलावा पांच अन्य सीटें भी महत्वपूर्ण हैं। इन पांच विधानसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस चुनाव में कुडाल, कणकवली, रिसोड़, डिंडोशी और अंधेरी (पश्चिम) सीटों पर सबकी नजरें होंगी। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने कुडाल सीट से भाजपा के लोकसभा सदस्य नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने कणकवली सीट से नीलेश राणे के छोटे भाई और मौजूदा विधायक नितेश राणे को उम्मीदवार बनाया है।