Stock to Buy: आज हफ्ते का शुरुआती दिन सोमवार था और यह बाजार के मूड के लिए भी अच्छा था. इसके पीछे दो प्रमुख वजहें हैं- एक तो GST सुधारों से जुड़ी पॉजिटिव खबरें और दूसरी, ये उम्मीद कि सितंबर में होने वाली फेड की पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है. आज Sensex 329 अंक की तेजी के साथ 81,635 के स्तर पर बंद हुआ. Nifty में भी 97 अंक की तेजी रही, ये 24,967 के स्तर पर बंद हुआ.
Ya Wealth Global Research डायरेक्टर ने दी राय
गौरतलब है कि, Ya Wealth Global Research के निर्देशक और बाजार एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का कहना है कि इस हफ्ते Nifty 25,100 से 25,200 के बीच रह सकता है. और इसी बीच उन्होंने कुछ शेयर सुझाए हैं, जिनमें आने वाले दिनों में 24% तक की तेजी देखने को मिल सकती है. अनुज गुप्ता की राय जानते हैं….
Vodafone Idea Share News (वोडाफोन आइडिया)
बीते सप्ताह VI के शेयर में 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसकी बड़ी वजह PMO की तरफ से AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) से जुड़ी राहत की खबरें रहीं. फिलहाल यह शेयर ओवरसोल्ड जोन में है, यानी काफी नीचे आ चुका है और अब इसमें शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद की जा रही है. शेयर में अच्छा वॉल्यूम भी दिखा है. अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो ₹5.50 का स्टॉप लॉस लगाएं और ₹9 का टारगेट रखें. आज Vodafone Idea का शेयर 4.67 फीसदी की तेजी के साथ 7.40 रुपए पर बंद हुआ.
Dabur India Share News (डाबर इंडिया )
Dabur के स्टॉक में पिछले हफ्ते 3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली और निचले स्तरों पर अच्छी खरीदारी हुई है. इससे संकेत मिलते हैं कि आगे इसमें और तेजी आ सकती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो मौजूदा कीमत के आसपास खरीद सकते हैं. स्टॉप लॉस (SL) 480 रुपये पर और Target 580 रुपये पर रखें. आज Dabur India का शेयर 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 517.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Tata Motors Share News (टाटा मोटर्स)
Tata Motors के शेयर में भी बीते सप्ताह तकरीबन 2.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह ₹680.30 पर बंद हुआ. यह शेयर अब निचले स्तरों से ऊपर उठता दिखाई दे रहा है, जो एक अच्छा संकेत है. आप इसे ₹645 के स्टॉप लॉस और ₹740 के टारगेट के साथ खरीद सकते हैं. आज Tata Motors Stock 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 686.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Reliance Industries Share News (रिलायंस इंडस्ट्रीज)
Reliance के Share में 2.58 फीसदी की तेजी आई और यह ₹1,409.20 पर बंद हुआ. चार्ट पर देखने से लगता है कि इसमें “ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट” हुआ है, जो आगे की तेजी का संकेत देता है. आप इस शेयर को ₹1,360 के स्टॉप लॉस और ₹1,500 के टारगेट के साथ खरीद सकते हैं. आज Reliance Industries का शेयर आज 0.32% की तेजी के साथ 1,413.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Vedanta Share News (वेदांता)
Vedanta Share में बीते सप्ताह 3.27 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह ₹444.25 पर बंद हुआ. चार्ट पर इसका ब्रेकआउट दिखाई दे रहा है और वॉल्यूम भी अच्छा रहा है, जो एक पॉजिटिव संकेत है. आप इसे ₹424 का स्टॉप लॉस और ₹470 के टारगेट के साथ खरीद सकते हैं। आज Vedanta का शेयर 1.56% की तेजी के साथ 451.20 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.