बीसीसीआई ने जब से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। तब से लगातार कई तरह के नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिंग चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer), कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम सबसे आगे चल रहा है। दरअसल मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल 2024 के विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा।
आइए जानते हैं, कौन टीम इंडिया का कोच बनने के लिए सबसे आगे चल रहा है?
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए रेस में है। फिलहाल वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच बने हुए हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह टीम इंडिया के अगले हेड कोच बन सकते हैं। अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को कई आईसीसी खिताब जीताने वाले पोंटिंग टीम इंडिया को आईसीसी खिताब दिलाने में मदद कर सकते हैं।
गौतम गंभीर
केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर की बतौर मुख्य कोच डिमांड सबसे अधिक है, दरअसल उनके मेंटरशिप में कोलकाता ने जारी आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिसको देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बनाने की मांग फैंस के बीच से सबसे अधिक उठ रही है। बतौर क्रिकेटर गंभीर बेहद आक्रामक रहे हैं, साथ ही वह बतौर लीडर भी सफल रहे हैं। उनकी कप्तानी में केकेआर ने दो खिताब जीते हैं, जबकि इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। यही नहीं जब वह एलएसजी के मेंटर थे, तब लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ में लगातार दोनों साल पहुँची थी।
स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड कमाल का है और इसलिए बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया का मुख्य कोच बना सकती है। चेन्नई को पांच आईपीएल खिताब दिला चुके फ्लेमिंग दुनिया भर में लीग क्रिकेट की टीमों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी के अलावा, पूर्व कीवी कप्तान SA20 में जॉबर्ग सुपर किंग्स और मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स के मुख्य कोच भी हैं – ये दोनों सीएसके की सहयोगी फ्रेंचाइजी हैं। फ्लेमिंग ने चार साल तक बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स को कोचिंग दी है और वह द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव के साथ भी जुड़े हुए हैं।
जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व कोच रहे जस्टिन लैंगर का नाम भी टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए रेस में है। ऑस्ट्रेलिया ने उनकी कोचिंग कार्यकाल में साल 2021 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। साथ ही साल 2019 और 2021 में एशेज पर भी कब्जा किया है। इसके अलावा साल 2020 में उन्हीं के कार्यकाल में कंगारू टीम टी20 और टेस्ट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टीम भी बनी थी।
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup 2024: टूर्नामेंट से पहले भारत के सामने ये हैं 5 चुनौतियां