एमपी के इन जिलों में होगी बारिश, अक्टूबर में ठंड पड़ने की यह बड़ी वजह

एमपी वेदर। मध्यप्रदेश में ठंड की एन्ट्री हो गई है। मौसम विभाग से जो जानकारी आ रही है उसके तहत अक्टूबर माह में शुरू हुई ठंड की वजह हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली हवाएं है, क्योकि इस वर्ष हिमाचल की सर्द हवाएं 20 दिन पहले ही प्रदेश में एंट्री कर चुकी है जिसकी वजह से मौसम में ठंडक घुल गई है। बर्फीली हवाओं का रूख इसी तरह से बना रहा तो एमपी के तापमान में अभी और गिरावट आएगी। जिससे लोगो को दिन में भी ठंड का सामना करना पड़ेगा।

राजधानी समेत इन जिलों बढ़ी ठंड

सर्द हवाओं के चलते एमपी की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में रात में ठंड पड़ रही है। ऐसे शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से कम पहुच गया है, दरअसल उत्तरी हवाओं के चलते भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम और ग्वालियर जैसे शहरों का तापमान घटने के कारण यहां ठंड शुरू हो गई है। ठंड बढ़ने की वजह है कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी की वजह से हवा का रुख बदल गया है। उत्तर से आ रही ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश की ठंडक को बढ़ा रही है।

इन जिलों में बारिश के संकेत

मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसून की वापसी हो गई है। जिसका असर है कि एमपी का तापमान तेजी कंम हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 4 दिन हल्की बारिश हो सकती है। जिसमें से सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, मंडला और डिंडोरी ऐसे जिले हैं, जहां बारिश की संभावना है, जबकि सिंगरौली, उमरिया, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी बालाघाट पांढुर्णा छिंदवाड़ा में अभी मानसून की दस्तक देखी जा रही है। जिसके असर से यहां हल्की बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *