Site icon SHABD SANCHI

ये Banking Stocks करेंगे पैसों की बरसात! 1 साल में देंगे 30% से अधिक रिटर्न

GST में कटौती के बाद कई सेक्टर में बूम आने की संभावना है. इन सेक्टर के स्टॉक भी रॉकेट हो सकते हैं. इनमें Auto, FMCG, Banking, Cement आदि शामिल हैं. वहीं बात अगर बैंकिंग सेक्टर की करें तो अगले एक साल में इस सेक्टर के कुछ स्टॉक इंवेस्टर्स की झोली भर सकते हैं. CR Plus (Stock Reports Plus) की रिपोर्ट के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर के कुछ स्टॉक एक साल में 30℅ से अधिक रिटर्न दे सकते हैं.

FPIs हैं बैंकिंग सेक्टर में आकर्षित

Banking Sector में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) का बहुत अधिक पैसा लगा है. इसके बावजूद, अगर आप पूरी तस्वीर देखें, तो बैंकिंग शेयरों में उतनी ज्यादा बिकवाली नहीं हुई है जितनी कि FPIs द्वारा बड़े पैमाने पर पैसा निकालने पर होनी चाहिए थी. इसका मतलब साफ है कि अब बैंकिंग सेक्टर को दूसरे सेक्टरों से अलग तरह से देखने का समय आ गया है, जहां बिकवाली हो रही है. ऐसे में बैंकिंग सेक्टर से स्टॉक्स से अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.

HDFC Bank Share News

प्राइवेट सेक्टर का यह सबसे बड़ा बैंक है. बुधवार को सुबह इसमें करीब एक प्रतिशत की गिरावट थी. इस गिरावट के साथ यह स्टॉक BSE पर 948.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में यह स्टॉक 7℅ से अधिक रिटर्न दे चुका है. CR Plus के मुताबिक इसका अपसाइड पोटेंशियल 45℅ से है. यानी यह शेयर एक साल में 45℅ रिटर्न दे सकता है.

City Union Bank Share News

इंवेस्टर्स को अगले एक साल में यह बैंक भी जबरदस्त रिटर्न दे सकता है. बुधवार सुबह यह शेयर करीब 3℅ की तेजी के साथ 211 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में इसका रिटर्न 25℅ से ज्यादा रहा है. CR Plus के अनुसार इसका अपसाइड पोटेंशियल 37℅ से है. यानी यह शेयर अगले एक साल में निवेशकों को 37 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

ICICI Bank Share News

अब बात आती है देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक की तो आपको बताएं ICICI Bank बुधवार सुबह यह शेयर करीब 1℅ की गिरावट के साथ 1381.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में इसका रिटर्न बहुत अच्छा नहीं रहा है. एक साल में इसने करीब 5℅ रिटर्न दिया है. इसके बावजूद CR Plus की रिपोर्ट में इसमें भरोसा जताया गया है. CR Plus के मुताबिक एक साल में यह 36 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

Karur Vysya Bank Share News

इस बैंक का शेयर भी अगले एक साल में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है. बुधवार सुबह यह शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 216.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में रिटर्न के मामले में इसने निवेशकों को खुश कर दिया है. एक साल में इसका रिटर्न 17 फीसदी से ज्यादा रहा है. CR Plus के मुताबिक अगले एक साल में यह 35 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

Bank of Baroda Share News

यह सरकारी बैंक भी निवेशकों पर पैसों की बारिश कर सकता है. बुधवार सुबह इसमें डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इस तेजी के साथ यह शेयर 257.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Exit mobile version