- आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा स्विट्जरलैंड में वैकेशन माना रहे हैं। जहां से दोनों ने बहुत ही प्यारी प्यारी झलक फैंस के लिए इंस्टा पर पोस्ट की है.
- ओटीटी पर इस हफ्ते धनुष (Dhanush) और रश्मिका (Rashmika Mandana)की फिल्म ’कुबेरा’(Kubera), स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन, संजय दत्त (Sanjay Datt) और मोनी रॉय (Mouni roy) की फिल्म भूतनी (Bhutni) रिलीज होने वाली है।
- फरहान अख्तर (Director Farhan Akhtar) की फिल्म डॉन (Don 3) में विक्रांत मैसी को रिप्लेस करके विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) को कास्ट करने की चर्चा फैल रही है।
- छोटा भाई जान यानी दुबई के अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को एयरपोर्ट से चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हालांकि कुछ लोग इस एक्शन को पब्लिक स्टंट कह रहे हैं, वही कुछ का कहना है एल्विस के साथ लाफ्टर सेफ (Laughter chef) में पार्टनर बनने का असर है।
- हालही में अरमान मालिक (Arman Malik) के भाई अमान मालिक (Aman Malik) ने अपने ब्रेकअप का खुलासा किया और बताया कि उनके रिश्ते के टूटने की वजह उनका मुस्लिम धर्म का होना था, जिसके बाद वो काफी परेशान थे।
- बॉबी देओल (Bobby Deol) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का दिखेगा एक साथ एक्शन फिल्म के लिए दोनों एक्टर अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मेहनत शुरू कर दी है, जिसकी खबर एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी है l
- 11 जुलाई को रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्में मालिक(Malik), और‘आंखों की गुस्ताखियां’(Ankho Ki Gustakhiyan) में से राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म ने मचाया तहलका वहीं पीछे रह गई शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की फिल्म।
- अल्लू अर्जुन(Allu Arjun)और एटली (Atlee) की जोड़ी उड़ाएगी गर्दा एक ही फिल्म में चार किरदारों को निभाते दिखेंगे अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) खबर सुन कर फैंस हुए एक्साइटेड।
- कपिल शर्मा शो जो (The Great Indian Kapil Show) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होते हैं, उनके लेटेस्ट एपिसोड्स में अब पहले जैसी बात नहीं रही ऐसा फैंस का कहना है, फैंस ने नेटफ्लिक्स द्वारा पोस्ट किए हुए शो के एक क्लिप में ऐसे कमेंट्स किए है जो अब वायरल हो रहे हैं।
- मोनी रॉय (Mouni Roy)ने करवाया बिकनी फोटो शूट शेयर की इंस्टा पर बेहतरीन पोज में फोटोज, फैंस ने कहा ओह Ohh My god
ये हैं 13 जुलाई के एंटरटेनमेंट की, Top 10 मसालेदार खबरें
