Site icon SHABD SANCHI

ये हैं हॉलिवुड की अपकमिंग हॉरर मूवीज, इस दिन होंगी सिनेमा घरों में रिलीज

hollywood upcoming horror movies

hollywood upcoming horror movies

हॉरर मूवीज का असली मज़ा तो हॉलिवुड की मूवीज देख कर आता है। हॉलिवुड मूवी के सीन्स, इफ़ेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक बिल्कुल असली लगते हैं. आज हम ऐसी ही हॉलिवुड की अपकमिंग हॉरर मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आपका अकेले बाथरूम जाना मुश्किल हो जाएगा, बेटर एक्सपिरिएन्स के लिए थिएटर मे जरूर जा कर देखें।

“The Conjuring: Last Rites” (द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स)

हॉलीवुड में एक मूवी ऐसी है जिसे हर हॉरर लवर ने जरूर देखा होगा जिसका नाम है “the conjuring” ये फिल्म सत्य घटनाओं के आधार पर बनाई गई थी। अब तक Conjuring के 3 सीजन आए थे लेकिन अब पैट्रिक विल्सन एड वॉरेन (ED Warren) के किरदार में और वेरा फ़र्मिगा लॉरेन वॉरन (Lorraine Warren) के किरदार में फिर से “द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स” (The Conjuring: Last Rites) के साथ 5 सितंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

The Strangers – Chapter 2 (द स्ट्रेंजर्स- चैप्टर 2)

द स्ट्रेंजर्स (The Strangers) के पहले पार्ट ने दर्शकों में काफी सस्पेंस बनाया था, और दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म करने 26 सितंबर को The Strangers- Chapter 2 सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में मैडेलिन पेट्सच (Madelaine Petsch), गेब्रियल बासो (Gabriel Basso), और एमा हॉरवाथ (Ema Horvath) मुख्य भूमिका निभाएंगे।

“Black Phone 2″(ब्लैक फोन 2)

कल्पना करिए की आप सो रहे हों और आपके पास एक कॉल आए जिसमे कुछ लोग रो रहे हो, मदद मांग रहे हों तो आप क्या करेंगे. और जैसे ही आप सोने लगते है आपके सपने मे एक आदमी आए एक डरावना आदमी और वो आपको जान से मरने की धमकी दे ऐसा ही कुछ हुआ था Black Phone के पहले पार्ट में जिसमे से वो लड़का बच जाता है लेकिन Black Phone 2 मे उसे फिर से एक कॉल आती है। किसकी कॉल, लड़के के साथ क्या हुआ। ये सब आपको Black Phone 2 देखने के बाद पता चलेगा। यह फिल्म 17 October 2025 को सिनेमा घरों मे रिलीज होगी।

“The Long Walk”(द लॉंग वॉक)

कल्पना करिए आप किसी ऐसी रेस में दौड़ रहे हो, जिसमे दौड़ने की रफ्तार पहले से तय हो और हारने वाले या धीमे दौड़ने को तुरंत गोली मार दी जाए तो क्या आप ऐसी रेस मे भाग लेंगे. कुछ ऐसी ही स्टोरी पर बेस्ड है हॉलिवुड की ये धमाकेदार मूवी “The Long Walk”(द लॉंग वॉक) ये फिल्म 12 September 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version