ये हैं असली सीरियल किलर्स पर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सीरीज

SERIAL KILLERS WEB SERIES

Web Series: आप भी सच्ची घटनाओं पर आधारित सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरिया तलाश रहे हैं. तो आज हम आपके लिए ले कर आए हैं, कुछ ऐसे सीरियल किलर्स की स्टोरी पर बेस्ड जिन्होंने अपने अपराध से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। इनके अपराध करने के तरीके को सुनने वाले के दिल दहल गए थे. ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल है।

“Conversation with a Killer: The Jeffrey Dahmer Tapes

इस सीरीज में 1991 के सीरियल किलर Jeffrey Dahmer द्वारा किए गए 16 लोगों की हत्याओं के बारे में जिसमें उसने उन 16 लोगों के साथ की गई हैवानियत को स्वीकारा यह जिसे टेप में रिकॉर्ड किया गया है। उसके बारे में दिखाया गया है। आप इस सीरीज “Conversation with a Killer: The Jeffrey Dahmer Tapes को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

“Night Stalker: The Hunt for a Serial Killer

इस वेब सीरीज “Night Stalker: The Hunt for a Serial Killerमें लॉस एंजिल्स में 1984 से 1985 तक रात में घरों में रामिरेज द्वारा घुसकर महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की खौफनाक घटना को दिखाया गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था लेकिन फिर 1985 में उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद इस कलर को “नाइट सस्टॉकर” (“Night Stalker: The Hunt for a Serial Killer) नाम दिया गया था। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज “Night Stalker: The Hunt for a Serial Killer 4 भागों में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अवेलेबल है।

“The Ripper”

इस वेब सीरीज “The Ripper” में इंग्लैंड में 1970 के दशक के अंत में यॉर्कशायद द्वारा की गई हत्याओं की दहशत की घटनाओं को दिखाया गया है, जिसमें इस किलर द्वारा 16 महिलाओं की हत्या किस तरह की और कैसे वो कानून के चंगुल में फंसा। उस वक्त सरकार ने क्या एक्शन लिया और जिन लोगों की हत्या हुई उनके द्वारा और उनके परिवार द्वारा किए गए संघर्षों को दर्शाया गया है। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज “The Ripper”नेटफ्लिक्स Netflix पर अवेलेबल है।

“Conversation with a Killer: The John Wayne Gacy Tapes

“Conversation with a Killer: The John Wayne Gacy Tapes एक बड़ी ही खतरनाक और डरावनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। जो जॉन वेन गेसी (The Clown killer) के किए गए अपराधो के बारे में है .जिसमें कैद के दौरान गेसी द्वारा कबूल किए गए ऑडियो साक्षात्कार के अनसुने टेप्स को दर्शाया गया है, साथ ही सीरीज “Conversation with a Killer: The John Wayne Gacy Tapes में दिखाया गया है की गेसी ( John Wayne Gacy)कैसे पार्टियों में जाकर जोकर बनता था और छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाता था। यह सीरीज “Conversation with a Killer: The John Wayne Gacy Tapes नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अवेलेबल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *