Site icon SHABD SANCHI

ये हैं बेस्ट अफोर्डेबल स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो बनाये स्किन को नैचुरली ग्लोवि

best affordable skin care product

best affordable skin care product

स्किन को बेदाग और चमकदार रखना हर किसी को पसंद है. लेकिन स्किन केयर प्रोडक्ट्स इतने मंहंगे हैं की बिगनर्स या टीनएजर्स इसे अफोर्ड ही नहीं कर पाते हैं. लेकिन Don’t worry हम आपके लिए ढूंढ कर लाये हैं बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट्स जिसके लिए आपको हज़ारों रूपये नहीं खर्च करने होंगे और इसके साथ ही ये आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो और पिम्पल फ्री रखेगा और जिससे पक्का लोग आपसे आपके स्किन केयर का रूटीन जरूर पूछेंगे।

Face washes/cleanser for all skin types

स्किन केयर का सबसे पहला स्टेप है अपने चेहरे को अच्छे तरीके से धोना। अगर अपने मेकअप किया हुआ है तो आपको डबल क्लीन्जिंग स्टेप फॉलो करना चाहिए लेकिन डबल क्लींजिंग के लिए क्लीन्ज़र लेना होगा और वो तो बहुत महंगा होता है. अरे क्यों फ़िक्र करते हो आप “Derma Co” का 2% Niacinemide वाला क्लीन्ज़र यूज कर सकते हैं. ये क्लीन्ज़र under 300Rs आपको ऑनलाइन शॉप्स में मिल जायेगा। इसके नेक्स्ट स्टेप है फेस वाश इसके लिए आप “SIMPLE” कंपनी का रिफ्रेशिंग फेस वाश इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका 100ML का प्रोडक्ट अंडर 200Rs ऑनलाइन शॉप्स में मिल जायेगा।

Toner for all skin types

Toner का इस्तेमाल स्किन को टाइट रखने, ओपन पोर्स (Open pores) को लॉक करने के लिए किया जाता है ताकि स्किन में ऑइल कम प्रोड्यूस हो और पिम्पले से छुटकारा मिल सके. यूँ तो टोनर का इस्तेमाल तभी करें करे पिम्पल ज्यादा हो और और स्किन ढीली महसूस हो. आप Plum का 3% Niacinemide toner with rice water का इस्तेमाल करें ये आपको under 350 Rs में मिल जायेगा। इसके दो से तीन स्प्रे अपने फेस पे करें और हलके घंटों से टैप टैप करके उसे स्किन में अब्जॉर्ब होने दे.

Moisturizer for all skin types

स्किन केयर का सबसे इम्पोर्टैंट स्टेप है मॉइस्चराइज़र जिसे अक्सर लोग स्किप कर देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्युकी मॉइस्चराइज़र ही स्किन को डीप्ली नॉरश करता है और स्किन को सॉफ्टनेस फील करवाता है ताकि स्किन खींची-खींची और रूखी न हो. स्किन टाइप कैसा भी हो मॉइस्चराइज़र लगाना बेहद जरुरी है। आप hyaluronic acid बेस्ड cetaphil या फिर ponds super light gel मॉइस्चराइज़र उसे कर सकते हैं ये दोनों ही under 250Rs के बजट में अवलेबल हैं.

Sunscreen for all skin types

sunscreen स्किन केयर का सबसे लास्ट और मोस्ट इम्पोर्टेन्ट स्टेप है, जिससे घर के बाहर सूरज की तपती किरणों से स्किन डैमेज या टैनिंग से बचा जा सकता है. sunscreen का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए जरूरी होता है. आप dot&key की vitmin c सनस्क्रीन या फिर Aqalogica dewy sunscreen का इस्तेमाल कर सकते है ये under 400rs में अवेलबल है.

Exit mobile version