Site icon SHABD SANCHI

चुनाव से पहले कांग्रेस की ये 5 गारंटियां गेम चेंजर साबित होंगी!

Congress Manifesto 2024: मौसम में गर्मी और लोकसभा चुनाव की सरगर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. उधर बीजेपी अलग-अलग राज्यों में करोड़ों के शिलान्यास और लोकार्पण कर रही है तो इधर काँग्रेस ने भी देश की जनता से 5 ऐसे वादे कर दिए हैं जो पार्टी के लिये गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र देश की जनता को 5 गारंटियां दी है. साथ ही उन्होंने कटाक्ष कसते हुए ये भी कहा है कि हमारी गारंटी, खोखले वादे नहीं होते।  1926 से अब तक का रिकॉर्ड है, जब हमारे विरोधियों का जन्म हो रहा था तब से हम मैनिफेस्टो बना रहे हैं, और उन घोषणाओं को पूरा कर रहे हैं।

कांग्रेस की 5 गारंटियों के बारे में जानें

महालक्षी गारंटी: जिसके तहत कांग्रेस सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपए देने का वादा कर रही है.

आधी आबादी पूरा हक़: इसके तहत कांग्रेस केंद्र सरकार की नई सरकारी नौकरी की नियुक्तियों पर आधा हक़ महिलाओं को देने की बात कह रही है

शक्ति सम्मान: इस योजना के तहत आंगनबाड़ी, आशा और मिड डे मील वर्कर्स के मासिक वेतन में केंद्र सरकार दुगुना योगदान देगी

अधिकार मैत्री: जिसके तहत हर पंचायत में महिलाओं को उनके हक़ के लिए जागरूक करने और दद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक पैरा-लीगल यानी कानूनी सहायत की नियुक्ति लगेगी।

सावित्री बाई फुले हॉस्टल: इस योजना के तहत पार्टी दावा कर रही है कि सभी जिला मुख्यालयों में वर्किंग विमेंस के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे।

बहरहाल बीजेपी ने अबतक अपने मेनिफेस्टो को लेकर कोई जानकारी अबतक देश के सामने पेश नहीं की है. सिर्फ इतना ही मालूम है कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म में 370, CAA, ट्रिपल तलाक से भी बड़े फैसले होंगे। लोग अटकलें लगा रहे हैं कि सरकार UCC, POK जैसे अहम फैसले लेगी। खैर कुछ ही दिनों में बीजेपी का भी संकल्पपत्र जारी हो जाएगा। कांग्रेस की इन 5 गारंटियों को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं

Exit mobile version