2025 में धमाल मचाने आ रही हैं, बॉलीवुड की ये 5 धमाकेदार मूवीज

bollywood upcoming movies 2025

upcoming bollywood movie: देखते ही देखते 2025 का आधा साल भी बीत गया इस साल बॉलीवुड में कई फिल्में रिलीज हुई और दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आईं. लेकिन लिस्ट अभी खत्म नहीं हुई है क्युकी अभी भी बॉलीवुड की कई फिल्में बड़े पर्दे पर एंट्री लेने के लिए तैयार हैं जो इसी साल रिलीज होंगी तो चलिए उन फिल्मों के नाम और रिलीज डेट जान लेते हैं।

“war 2” (वॉर 2)

स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर 14 अगस्त को सिनेमा घरों मे धमाल मचाने हृतिक रौशन स्टारर फिल्म वॉर 2 “war 2” रिलीज हो रही है. वॉर 1 में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और हृतिक रौशन (Hritik Roshan) की जुगलबंदी ने धमाका मचा दिया था. लेकिन वॉर 2 “war 2″में हृतिक रौशन (Hritik Roshan) के साथ जूनियर. एनटीआर ( Jr. NTR) नजर आने वाले हैं साथ ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।

“Jolly LLB 3” (जॉली एलएलबी 3)

केशरी 2 (Kesari 2) के बाद अब एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) के साथ थिएटर में हंगामा मचाने के लिए तैयार हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) 19 सितम्बर को थिएटर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , अरशद वारसी (Arshad varsi) , सौरभ शुक्ला (saurabh shukla) अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

“120 Bahadur” (120 बहादुर)

लंबे इंतज़ार के बाद फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) स्टारर फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म ( (120 Bahadur)) में वह मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी ( Major Shaitan Singh bhati) की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 21 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो जाएगी।

“The Delhi Files- The Bangal Chapter”(द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर)

द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर (The Delhi Files- The Bangal Chapter) बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म (The Delhi Files- The Bangal Chapter)15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म (The Delhi Files- The Bangal Chapter) में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) , पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) , पुनीत इस्सर (Punit Issar)और गोविंद नामदेव (Govind Namdev) भी फिल्म में अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

“Baaghi 4” (बागी 4)

टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म “बागी 4” (Baaghi 4) का दर्शकों को काफी समय से इंतज़ार था लेकिन उनका ये इंतज़ार अब खत्म हो चुका है, “बागी 4″(Baaghi 4) सिनेमा घरों मे अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है। जब से फैंस को पता चला है की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी अपनी भूमिका निभाएंगे तब से ही फैंस के बीच “बागी 4″(Baaghi 4) को ले कर क्रैज़ बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *