एमपी वेदर। मौसम में जिस तरह से लो प्रेशर बन रहा है उससे मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। एमपी के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 दिन यहां सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिकों का वेदर को लेकर कहना है कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। अगले दो से तीन दिन तक इसका असर भी देखने को मिल सकता है। इसलिए अगले 3 दिन तक तेज बारिश का अनुमान है।
यहां अति भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग से जो जानकारी आ रही है उसके तहत देवास, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर में 24 घंटे के अंदर अति भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और भोपाल संभाग के अन्य 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अगले 3 दिन यहां सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, लो प्रेशर एरिया (कम दवाब का क्षेत्र) भी एक्टिव है। इस वजह से इंदौर, उज्जैन संभाग में ही ज्यादा बारिश का दौर बना हुआ है।
लो प्रेशर एरिया का ज्यादा दिखेगा असर
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। अगले दो से तीन दिन तक इसका असर भी देखने को मिल सकता है। इसलिए अगले 3 दिन तक तेज बारिश का अनुमान है। बता दें कि प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 31.3 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 25.2 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.1 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है।