Site icon SHABD SANCHI

MP: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में होगी तगड़ी सुरक्षा, कोलकाता रेप केस से सीख

mp medical college

mp medical college

kolkata rape and murder case: बीते दिनों कोलकाता में हुए घटना के बाद पूरा देश हिल गया. इन दिनों यह चर्चा का विषय बन चुका है. इस घटना से मध्यप्रदेश सरकार ने भी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की सुरक्षा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

There will be tight security in medical colleges of Madhya Pradesh: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी कमियों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इसके तहत प्रदेश सभी मेडिकल कॉलेजों में अब और भी चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रों कार्ड के साथ ही सीटी भी उपलब्ध कराई जाएगी। यदि वे मदद के मामले में जोर से चिल्लाने में असमर्थ हैं तो सिटी बजाकर मदद मांग सकेंगे।

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना के बाद से प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. अब कॉलेज डीन या अधीक्षक रात्रि में गश्त करेंगे। साथ ही हॉस्पिटल में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां रोशनी का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग, छत, सीढ़ियों और बेसमेंट और अन्य स्थान जहां आवाजाही कम हो वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसे लेकर संचालक लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा ने मंगलवार, 20 अगस्त को प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेजों और इससे संबंधित अस्पतालों में एक सप्ताह में यह सभी व्यवस्था कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

अब मरीज के साथ केवल एक ही व्यक्ति होगा मौजूद

अब प्रदेश की अस्पतालों में मरीजों के साथ परिजनों की भीड़ नहीं होगी, बल्कि एक मरीज के साथ एक तीमारदार को मंजूरी मिलेगी। साथ ही शाम 6 बजे के बाद अस्पतालों में प्रवेश गेट और वार्डों में अनावश्यक व्यक्तियों की आवाजाही बंद होगी। भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता सिंह ने बताया कि जीएमसी में तीन क्विक रिस्पॉन्स टीम बनाई गई है. जो आपातकाल में तुरंत मदद करेगी। इसके अलावा सभी छात्रों को साथ अपने पास एक सीटी रखने के लिए भी कहा गया है. इस सीटी को बजाकर वह मदद मांग सकेंगे।

Exit mobile version