HP Constable Recruitment: परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम।

HP Constable Recruitment : हिमाचल में शुरू होने जा रही विशेष पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी, ऐसे में हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। किसी प्रश्न का उत्तर न देने पर भी निगेटिव मार्किंग होगी। यदि उपलब्ध चार उत्तरों में से कोई भी सही नहीं लगता है, तो आपको पांचवें विकल्प पर निशान लगाना होगा। इसके लिए अंक नहीं काटे जाएंगे। 90 अंकों की लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी। फिजिकल ग्राउंड टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

कमांडो फोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी HP Constable Recruitment

अभ्यर्थियों को शारीरिक ऊंचाई के आधार पर एक से छह अंक और एनसीसी प्रमाण पत्र के आधार पर 4 अंक मिलेंगे। लिखित परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी और फिजिकल टेस्ट पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। चयनित पुलिस कांस्टेबलों को पीटीसी डेरोह में 9 महीने का स्पेशल कमांडो कोर्स प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण और कमांडो कोर्स में पास न होने वाले अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हो जाएंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

शुक्रवार को आयोग की ओर से कांस्टेबल भर्ती को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए। 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर चुके या मूल रूप से हिमाचली युवा ही भर्ती में भाग ले सकेंगे। दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी अपात्र होंगे। सामान्य श्रेणी के पुरुष आवेदकों को 600 रुपये और आरक्षित श्रेणी के पुरुषों को 150 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, एनसीसी सी सर्टिफिकेट पर अभ्यर्थियों को 4 अंक, बी पर 2 और ए सर्टिफिकेट पर 1 अंक दिया जाएगा।

क्या हैं शारीरिक मापदंड? HP Constable Recruitment

पुरुषों को ऊंचाई के आधार पर 0 से 6 अंक दिए जाएंगे। 5 फीट 7 इंच तक की शारीरिक ऊंचाई पर एक अंक, 5 फीट 8 इंच तक दो अंक, 5.9 फीट पर तीन अंक, 5.10 फीट पर चार अंक, 5.11 फीट पर 5 अंक और 6 फीट या इससे अधिक ऊंचाई पर छह अंक दिए जाएंगे। महिलाओं की भर्ती में 5 फीट 3 इंच शारीरिक ऊंचाई पर एक अंक, 5.4 फीट पर दो, 5.5 फीट पर तीन, 5.6 फीट पर चार, 5.7 फीट पर पांच तथा 5 फीट 8 इंच या इससे अधिक ऊंचाई पर छह अंक दिए जाएंगे।

शारीरिक परीक्षण में पास होने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। HP Constable Recruitment

शारीरिक परीक्षण के तहत पुरुषों को 1500 मीटर की दौड़ 5 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं, उन्हें 1.35 मीटर की ऊंची कूद लगानी होगी। 100 मीटर की दौड़ 14 सेकेंड में पूरी करनी होगी। ब्रॉड जंप 4 मीटर तय है। महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी। हाई जंप 1.10 मीटर तथा ब्रॉड जंप 3 मीटर तय है। 100 मीटर की दौड़ 17 सेकेंड में पूरी करनी होगी। सभी मानकों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। जो लोग मानक पूरे नहीं करेंगे, उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *