Delhi Election 2025 : Delhi Assembly Elections के दिन रहेगा Delhi NCR में अवकाश, 5 फरवरी को दिल्ली वालों को मिलेगी Paid Relieve

Delhi Election 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। दिल्ली की 70 सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी। इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में सेवारत दिल्ली के मतदाताओं को सवेतन अवकाश मिलेगा। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इस संबंध में अनुमति पत्र जारी किया है। चुनाव की तैयारियों को लेकर कर्मचारी मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बुधवार 5 फरवरी को गौतमबुद्ध नगर जिले में सेवारत दिल्ली के मतदाताओं को सवेतन अवकाश मिलेगा।

डीएम मनीष वर्मा ने जारी किया अनुमति पत्र। Delhi Election 2025

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इस संबंध में अनुमति पत्र जारी किया है। डीएम ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। मतदान के चलते जिले में कार्यरत दिल्ली के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न कारोबार, व्यवसाय, उद्योग या अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों व कर्मचारियों का सवेतन अवकाश (पेड लीव) रहेगा। जिसमें कहा गया है।

कर्मचारियों को मिलेगा सवेतन अवकाश। Delhi Election 2025

गौतमबुद्ध नगर जिले में कार्यरत/सेवारत व्यक्ति जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135बी के प्रावधानों के तहत सवेतन अवकाश का हकदार है। जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों/विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि आपके कार्यालय/विभाग में ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के निवासी या मतदाता हैं और गौतमबुद्ध नगर जिले में कार्यरत/सेवारत हैं, को सवेतन अवकाश स्वीकृत किया जाए।

सुबह जल्दी शुरू होगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी में मतगणना के दिन 5 फरवरी (मतदान) और 8 फरवरी को सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं जल्दी शुरू होंगी। डीएमआरसी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि इन दोनों दिनों में मेट्रो अपने टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे चलेगी, ताकि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकें उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाएं भी 5/6 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि तक बढ़ा दी जाएंगी।

Read Also ; Delhi Assembly Election 2025 : Budget में Middle Class को टैक्स में मिली छूट का Delhi Election पर कितना असर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *