Site icon SHABD SANCHI

एमपी पुलिस में होगी बम्फर भर्ती, सब इंस्पेक्टर के लिए भर्ती में बदलाव

जॉब। तकरीबन 7 साल बाद एमपी पुलिस में इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस बार भर्ती प्रक्रिया में बदलांव किया जा रहा है और संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत अभ्यार्थियों को इस परीक्षा के 4 चरणों से गुजरना होगा।
इस तरह का बदलाव
अभी तक जो भर्ती पुलिस इंस्पेक्टर पद के लिए होती रही है उसमें अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा फिर शरीरिक दक्षता और फिर इंटरव्यू देना पड़ता था, लेकिन इसमें बदलांव किया जा रहा है। यह परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरह होगी। जिसमें मुख्य लिखित परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल परीक्षा होगी। फिर कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को चौथे चरण में इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होगी। परीक्षा के दूसरे चरण में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। परीक्षा में चयन करके उन्हे शरीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सलेक्ट होने वाले अभ्यार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों के अंक के आधार पर मैरिट सूची तैयार की जाएगी। पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती में इस बार 38 वर्ष आयु रखी गई है।

Exit mobile version