Mahakumbh Fire: कुंभ मेले में आग लगने की घटना की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, एडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम गठित

Mahakumbh Fire : मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में रविवार शाम लगी भीषण आग के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेटी जांच होगी। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने एडीएम प्रशासन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम गठित की है। बताया गया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगी और फिर विस्फोट हुआ। इसके बाद आग बढ़ती गई और कई टेंट और झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। मेलाधिकारी का कहना है कि टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शिविरों के लिए आग से बचाव की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगने वाले शिविरों के लिए आग से बचाव की एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि आग लगने या आपातकालीन घटना होने पर वे तत्काल मेला नियंत्रण और स्थानीय पुलिस तथा अग्निशमन केंद्रों को 112, 1920, 1090 या आईसीसी द्वारा बताए गए नंबरों पर सूचना दें। आग लगने पर शोर मचाकर आसपास के टेंटों को सचेत करने और सतर्क रहने को कहा गया है।

एडवाइजरी में ये निर्देश दिए गए। Mahakumbh Fire

सलाह में आगे लिखा है, आपात स्थिति के दौरान शांत रहें और ठंडे दिमाग से काम लें, सुरक्षित दूरी से नजदीकी अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल करें, खुद को खतरे में डाले बिना आग बुझाने का प्रयास करें। शिविर में रहने वाले श्रद्धालुओं को नजदीकी निकास मार्गों के बारे में पता होना चाहिए और आग लगने की स्थिति में उनका इस्तेमाल करना चाहिए। आग लगने की स्थिति में उसे बुझाने के लिए टेंट के पास पर्याप्त मात्रा में पानी और रेत रखें।

कैसे लगी शिविर में आग? Mahakumbh Fire

महाकुंभ में लगी भीषण आग में 100 से ज्यादा टेंट जलकर खाक होने की बात कही जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हादसे में 19 सिलेंडर फट गए। आग मुख्य सड़क पर लोहे के पुल के पास लगी थी। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के कारण अन्य टेंट भी आग की चपेट में आ सकते थे। आग बुझाने में एक दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियां लगी हुई थीं। वहीं, जिस जगह आग लगी थी, उसके पास रेलवे पुल होने के कारण ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया था। आग लगने के पीछे की वजह सिलेंडर ब्लास्ट बताई जा रही है।

Read Also : Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने ‘Big Boss 18’ के विनर, विवियन डीसेना रहे फर्स्ट रनरअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *