Site icon SHABD SANCHI

Rewa: जिलेभर में गणेश चतुर्थी पर रहेगा अवकाश

rewa ganesh chaturthi holiday -

rewa ganesh chaturthi holiday -

Rewa Ganesh Chaturthi Holiday: कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की गई थी। जिसके अनुसार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर तीसरा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। शासन के गाइडलाइन के अनुसार यह आदेश जारी किया गया है। यह स्थानीय स्तर पर कलेक्टर के आदेश जारी करने के बाद लागू होता है।

Ganesh Chaturthi 2025 Holiday: रीवा जिले में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की गई थी। जिसके अनुसार 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर तीसरा स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। घोषित किया गया स्थानीय अवकाश जिले के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र के सभी शासकीय कार्यालयों तथा संस्थानों में प्रभावशील होगा। हालांकि यह अवकाश जिले के कोषालय, उप कोषालय और बैंकों की छुट्टियां नहीं रहेंगी।

शासन के गाइडलाइन के अनुसार यह आदेश जारी किया गया है। यह स्थानीय स्तर पर कलेक्टर के आदेश जारी करने के बाद लागू होता है। गणेश चतुर्थी को लेकर जिले में आदेश जारी हुए हैं, जिसके बाद स्थानीय कर्मचारियों और छात्रों में खुशी की लहर है।

गणेश चतुर्थी पर होती है विशेष पूजा

जिले में गणेश चतुर्थी का पर धूमधाम से मनाया जाता है। कई स्थानों पर न केवल गणेश प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होती है, बल्कि विशेष पूजा का भी आयोजन होता है. रीवा किले में स्थित गणेश मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन भी किया जाता है। शहर के अमहिया बोदाबाग सहित अन्य स्थानों पर गणेश पंडाल सजाए जाते हैं।

Exit mobile version