एमपी। एमपी गर्वमेंट प्रदेश के सभी कार्यलयों में ई. ऑफिस व्यवस्था लागू कर रही है। 31 जनवरी से यह व्यवस्था शुरू होने जा रही है, हांलाकि अभी सभी विभागों के विभागाध्यक्ष कार्यालयो को इस व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है, यानि की 31 जनवरी से सभी विभाग प्रमुखों का कामकाज अब ऑन लाइन हो जाएगा। इसके लिए अभी से काम काज शुरू कर दिया गया है।
31 मार्च से ई. ऑफिस वर्क
जो जानकारी आ रही है उसके तहत 31 जनवरी से विभाग प्रमुखों का काम जंहा ऑन लाइन होने लगेगे वही 31 मार्च से एमपी के सभी कार्यालय ई. ऑफिस वर्क शुरू कर देगें, यानि की अब फाइलों को सजोने के काम से सरकारी कार्यलयों को राहत मिल जाएगी, तो वही कार्यलायों में फाइलों का इंतजार नही करना पड़ेगा।
मंत्रालय नही ले रहे फाइल
जो खबरें आ रही है उसके तहत 31 जनवरी से एमपी के विभाग प्रमुखों का काम ई. ऑफिस होने से मंत्रालय अब फाइल लेना बंद कर रहें है। जिससे मना जा रहा है कि विभागों में ई. ऑफिस की तैयारी जोर शोर से चल रही है। ज्ञात हो कि ई.ऑफिस व्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है तो वही सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागों को निर्देष दिए है कि किसी भी तरह की तकनीकि समस्या आने पर जानकारों से मदद लें सकते है।