इस्कॉन मंदिर रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाले शख्स की हरकत पर बवाल, बादशाह ने लगाई लताड़

CHICHKEN -

UK ISKCON Restaurant Chicken Video Controversy: लंदन के इस्कॉन मंदिर के गोविंद रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शाकाहारी रेस्टोरेंट में चिकन खाता नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शख्स की कड़ी आलोचना हो रही है। अब मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने भी इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए शख्स को जमकर लताड़ा है

UK ISKCON Restaurant Chicken Video Controversy: हाल ही में लंदन के इस्कॉन मंदिर के गोविंद रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शाकाहारी रेस्टोरेंट में चिकन खाता नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शख्स की कड़ी आलोचना हो रही है। अब मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने भी इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए शख्स को जमकर लताड़ा है।

बादशाह ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर वीडियो को री-पोस्ट करते हुए लिखा, “यहां तक कि चिकन भी शर्मिंदा होगा। इस लड़के को चिकन की नहीं, चेहरे पर चप्पलों की भूख है। असल ताकत उस चीज की इज्जत करने में है, जिसे हम नहीं समझते।”

क्या है पूरा विवाद?

रविवार को एक अफ्रीकन शख्स का वीडियो सामने आया, जिसमें वह इस्कॉन मंदिर के गोविंद रेस्टोरेंट में प्रवेश करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सीधे काउंटर पर जाता है, जहां दो महिलाएं ऑर्डर ले रही थीं। शख्स पूछता है, “क्या ये वीगन रेस्टोरेंट है?” इस पर एक महिला जवाब देती है, “हां।” फिर वह पूछता है, “मतलब यहां मीट नहीं है?” महिला जवाब देती है, “मीट नहीं, प्याज नहीं, लहसुन नहीं।”

दो-तीन बार यही सवाल पूछने के बाद शख्स अपने पॉलीबैग से KFC का बॉक्स निकालता है और वहीं चिकन खाना शुरू कर देता है। यह देखकर वहां मौजूद महिला डर जाती है और उसे बार-बार वहां से जाने के लिए कहती है, लेकिन वह अनसुना कर चिकन खाता रहता है। पास खड़ा एक व्यक्ति भी उसे साफ शब्दों में बताता है कि यह शाकाहारी रेस्टोरेंट है और यहां नॉनवेज खाना मना है, लेकिन शख्स टस से मस नहीं होता।

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स की हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है, वहीं कुछ ने इसे असंवेदनशील और अनुचित व्यवहार करार दिया। मीडिया ने भी इस घटना को प्रमुखता से कवर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *