There was fierce fighting with sticks in the water dispute in Semaria of Rewa: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के कुम्हरहा गांव में पानी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। हमले में पति और पत्नी घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए रविवार को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक पानी भरने के विवाद में गांव के ही रमाकांत दाहिया और उसके परिवार के लोगों ने मिलकर मारपीट की। घायल केशव दाहिया के मुताबिक करीब 20 लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है। बताया गया कि शनिवार की दोपहर जब वह घर में खाना खा रहा था, तभी आरोपी अचानक उसके घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। घटना के दौरान बीच बचाव करने पर उसकी पत्नी को भी आरोपियों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा। पीड़ित पक्ष ने सेमरिया थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।