इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की बॉम्बे हॉस्पिटल को बंम से उड़ाने की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस हॉस्पिटल पहुची और पूरे परिसर की सर्चिंग करके जांच की है, हांलाकि इस दौरान वहां कोई भी संदिग्ध सामान या विस्फोटक नहीं मिला। जिसके बाद प्रशासन एवं अस्पताल के लोगो ने राहत की सांस लिए है। मीडिया खबरों के तहत हॉस्पिटल को ई-मेल के जरिए बंम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
पहले भी आ चुकी है धमकी
मेल के जरिए इस तरह के धमकी भरे संदेश इसके पहले भी आ चुके है। इससे पहले एमपीसीए को ई-मेल भेजकर होलकर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा था कि स्लीपर सेल इस घटना को अंजाम देगी। अपनी सरकार को समझाओ की वो पाकिस्तान से पंगा नहीं ले। इस मेल में यह भी लिखा था अस्पताल भी स्लीपर सेल के निशाने पर हैं। पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सर्तकता बरत रही है। इस तरह के धमकी भरे मेल को लेकर पुलिस अब सायबर सेल की मदद ले रही है। जिससे धमकी वाले मेल करने वालों तक पुलिस पहुच सकें।