रीवा। खाद लेने पहुचे किसानों में भगदड़ मच जाने से महिलाएं समेत कई लोग घायल हो गए है। प्रशासन उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना मंगलवार को रीवा जिले के सिरमौर जनपद अंतर्गत उमरी से सामने आ रही है। मौके पर पहुचा प्रशासन और पुलिस के अधिकारी स्थित को नियत्रिंत करने में लगे रहे। ज्ञात हो कि इन दिनों रीवा जिले में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जहा जिले के किसान खाद बिक्री केन्द्रों में आधी रात से ही टोकन और खाद के लिए लाइन लगा रहे है वही प्रशासन के लिए खाद वितरण व्यवस्था किसी चुनौती से कंम नजर नही आ रही है।
गेट खुलते ही टोकन के लिए टूट पड़े लोग
जानकारी के तहत उमरी खाद खरीदी केन्द्र से खाद वितरण के लिए किसान एक निजी कॉलेज में टोकन के लिए पहुचे थें। बताया जा रहा है कि उक्त स्थान से एक दिन पूर्व किसानों को टोकन प्राप्त हुआ था। जिसके चलते वे मंगलवार को कॉलेज पहुचे तो कॉलेज का गेट बंद कर दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही एडीएम सपना त्रिपाठी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और वे गेट को खुलवाया। बताते है कि गेट खुलते ही लोग टोकन के लिए टूट पड़े और भगदड़ मच जाने के कारण आधा दर्जन महिलाएं एवं पुरूष घायल हो गए।
लगातार हो रही घटनाएं
ज्ञात हो कि रीवा में खाद वितरण को लेकर विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसके पूर्व रीवा के करहिया मंडी में पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज कर दिया था। इसका वीडियों सामने आने के बाद शासन-प्रशासन में खलबली मच गई। सीएम मोहन यादव ने खुद इस मामले को सज्ञान में लिए। रीवा में खाद की कंमी को पूरा करने के लिए अलग से रैक भेजी गई, वितरण व्यवस्था में प्रशासन को पसीना आ रहा है।