Ram Kapoor was praising Rakhi Sawant: टीवी के मशहूर एक्टर राम कपूर इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। राम कपूर ने 51 साल की उम्र में 42 किलो वजन कम कर सबको चौंका दिया है। राम (Ram Kapoor) का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई काबिले तारीफ है। हालांकि, एक्टर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर नहीं बल्कि इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) की तारीफ करने को लेकर सुर्खियों में हैं। राम कपूर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत की तारीफ करते नजर आए। राम ने बताया कि, ज्यादातर मौकों पर वह राखी सावंत की राय से सहमत नहीं होते हैं, लेकिन राखी (Rakhi Sawant) का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं होने के बावजूद उन्होंने अपना नाम बनाया और इसके लिए वह उनका सम्मान करते हैं।
ये भी पढ़े: Hina Khan से संग मुश्किल समय पर साथ हैं उनके बॉयफ्रेंड Rocky, एक्ट्रेस ने कहा, ‘नजर न लगे…
राम कपूर ने राखी सावंत की तारीफ की
एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत की तारीफ की। एक्टर कहते हैं, ‘आज पूरा देश राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम जानता है। वह मुंबई में 3 BHK सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती हैं, जिसके लिए वह उनका सम्मान करते हैं’। राम कपूर आगे कहते हैं कि, ‘राखी ने खुद मुंबई में 3 BHK सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है’। इतना ही नहीं, एक्टर (Ram Kapoor) का कहना है कि, ‘वह राखी की फिलॉसफी, पागलपन और उनकी कही गई बकवास से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं, लेकिन राखी (Rakhi Sawant) जो भी हैं, जो भी करती हैं, सच तो यह है कि वह अपनी जिंदगी खुद बनाने में सफल रही हैं और एक्टर ने खुद यह देखा है’।
ये भी पढ़े: Deepika Padukone की फैन हैं Raveena Tandon की बेटी Rasha Thadani, एक्ट्रेस का वायरल हो ये वीडियो
राखी का कोई गॉडफादर नहीं
राखी सावंत ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। इस बारे में आगे बात करते हुए राम (Ram Kapoor) कहते हैं कि, ‘राखी (Rakhi Sawant) अपनी जिंदगी खुद बनाने में सफल रही हैं, तो हम उनका सम्मान कैसे न करें? एक अच्छी डांसर जिसका इंडस्ट्री गलत इस्तेमाल करना चाहती थी… उसके बहुत सारे बुरे अनुभव हैं…राखी (Rakhi Sawant) का कोई गॉडफादर नहीं है…कुछ भी नहीं…’। अपनी बात पूरी करते हुए राम आगे कहते हैं, ‘यह सब उन्होंने तब देखा जब ‘राखी का स्वयंवर’ हुआ और इससे उन्हें सबकुछ सीखने को मिला।’ आपको बता दें कि साल 2011 में आए शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इस शो में राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर ने राम और प्रिया का किरदार निभाया था। इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।