आप भी हैं iPhone User तुरंत कर लो ये काम, वर्ना हो जायेगा नुकसान!

iPhone User को जरूर जान लेना चाहिए यह खबर नहीं तो हो जायेगा लंबा नुकसान तो चलिए आपको बता दें कि आखिर माजरा क्या है. दरअसल, भारत सरकार ने हाल ही में iPhone यूजर्स के लिए एक बड़े सिक्योरिटी रिस्क को लेकर चेतावनी जारी की है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) के अनुसार, Latest iPhone 16 सीरीज सहित पुराने मॉडल्स को भी यह प्रभावित कर सकता है. इतना ही नहीं इससे iPad यूजर्स भी अछूते नहीं हैं. मतलब साफ है कि यह iphone और iPad users को प्रभावित कर सकता है.

क्या है माज़रा?

आपको बताएं CERT-In के अनुसार, iOS Application में एक कमजोरी पाई गई है, जिसके चलते यह बिना इजाजत के सेंसिटिव सिस्टम लेवल डार्विन नोटिफिकेशन ट्रांसमिट कर सकता है. एजेंसी ने इसे उच्च गंभीरता रेटिंग दी है. ऐसा लगता है कि कमजोरी iOS और iPad नोटिफिकेशन से लिंक्ड है, जो डिवाइसेज पर अलग-अलग ऐप्स से जुड़ी हुई हैं.

हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं

गौरतलब है कि, हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाकर डिवाइसेज को टारगेट करने के लिए मैलिसियस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके उन्हें हैक कर सकते हैं.

What is darwin notifications?

सुरक्षा जाँच एजेंसी के अनुसार, ये CoreOS लेयर के भीतर एक लॉ लेवल मैसेजिंग सिस्टम हैं, जो प्रोसेस को सिस्टम-वाइड इवेंट नोटिफिकेशन्स को ब्रॉडकास्ट और रिसीव करने में सक्षम बनाता है.

किन डिवाइसेज को है खतरा?

आपको बताएं सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, इस नए इश्यू से जिन iPhones और iPads को खतरा है, उनमें शामिल हैं iOS 18.3 से पहले के वर्जन्स, इनमें Phone XS और बाद के मॉडल्स शामिल हैं. iPadOS 17.7.3 से पहले के वर्जन्स, इनमें iPad Pro 12.9-inch 2nd generation, iPad Pro 10.5-इंच, और iPad 6th generation शामिल हैं. iPadOS 18.3 से पहले के वर्जन्स, इनमें iPad Pro 13-inch, iPad Pro 12.9-inch 3rd generation और बाद के मॉडल्स, iPad Pro 11-inch 1st generation और बाद के मॉडल्स, iPad Air 3rd generation और बाद के मॉडल्स, iPad 7th generation और बाद के मॉडल्स एवं iPad mini 5th generation और बाद के मॉडल्स शामिल हैं.

क्या है समस्या का समाधान!

गौर करने वाली बात यह है कि, Apple को इस कमजोरी के बारे में पहले से ही पता है और उसने बताए गए डिवाइस और प्लेटफॉर्म के लिए अपडेट पेश किए हैं. इससे इन आसान स्टेप्स की मदद से इनस्टॉल कर सकते हैं. सबसे पहले Settings पर जाना होगा उसके बाद अब General पर जाए और आख़िर में Software update पर टैप करें. जिससे आपका फोन अपडेट हो जायेगा और आपका फोन सेफ हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *