Bihar Assembly Election : बिहार में CM Face काे लेकर घमासान, Pappu Yadav ने की राहुल, खरगे के साथ बैठक

Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल चुनावी जंग जीतने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी बीच, निर्दलीय लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात राजनीतिक रूप से काफी अहम है। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के चेहरे और बिहार के प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

कांग्रेस के पास सीएम पद के लिए कई चेहरे हैं। Bihar Assembly Election

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरों की कोई कमी नहीं है। पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के चेहरों का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और सांसद तारिक अनवर के नाम का भी जिक्र किया। आपको बता दें कि इस मुलाकात में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे। वहीं, पप्पू यादव पहली बार कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर किसी बैठक में शामिल हुए।

पप्पू यादव को राहुल के मंच पर जगह नहीं मिली। Bihar Assembly Election

बता दें कि कुछ दिन पहले पटना में विशेष सघन पुनरीक्षण के खिलाफ मार्च के दौरान पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को महागठबंधन के नेताओं को ले जा रहे ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया गया था। उस ट्रक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे। इस घटना के बाद पप्पू यादव पहली बार राहुल गांधी से मिले हैं। बता दें कि महागठबंधन की विशाल रैली इनकम टैक्स चौराहे से शुरू हुई थी। ये नेता अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच खुले वाहन में सवार होकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च किया।

राहुल गांधी की विचारधारा को घर-घर पहुँचाएँगे: पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी हैं। हम उनकी विचारधारा को घर-घर पहुँचाएँगे। उन्होंने कहा कि बिहार प्रभारी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जो भी आदेश होगा, हम बिहार चुनाव जीतने के लिए उसके अनुसार काम करेंगे।

Read Also : Saina Nehwal Divorce: 10 की डेटिंग 7 की साल की शादी और अब डायवोर्स!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *