मउगंज के लौर थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ी वारदते, कई घरों में चोरी, दहशत में ग्रामीण कर रहे रतजगा

मउगंज। जिले के लौर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदाते होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम सगरा, सगरा पांडे टोला, पनिगंवा समेत कई ऐसे गांवों में आए दिन चोर किसी-न-किसी घर को निशाना बना रहे है। जिससे गांव के लोगों में इस बात का भय बना हुआ है कि कही उनके घर में चोर बड़ी वारदात कर सकते है। ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने पिछले 5 दिनों के अंदर उक्त गांव के 3 से 4 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिए है।

यहां की चोरी की वारदात

क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने सगरा गांव के एक घर में तीन ताले तोड़कर घर में रखे फूल और पीतल के बर्तन चोरी करके ले गए है। बताया जा रहा है कि घर मालिक ईलाज कराने के लिए रीवा गए हुए थें। घर में ताला लगा हुआ था। सूने घर का ताला तोड़कर चोर अंदर पहुचे और कमरों में रखे हुए एक-एक सामान को खगालने के बाद फूल और पीतल के बर्तन चोरी करके ले जाने में सफल रहे है। सुबह लोगो ने देखा तो घर के दरवाजे खुले हुए थें और चोर घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त किए हुए थें।

ले गए सोना-चांदी

इसी तरह पनिगंवा-सगरा गांव की सरहद क्षेत्र में रहने वाले कोरी परिवार के घर घुसे अज्ञात चोरो ने नकदी समेत लाखों रूपए के सोना-चांदी के आभूषण चोरी करके ले जाने में सफल रहे है। बताया जा रहा है कि कोरी परिवार रात के समय खेत में सिंचाई करने के लिए गया हुआ था। इसी बीच चोरों ने चोरी की वारदता को अंजाम देकर निकल गए। चोरी की इस घटना से पीड़ित परिवार पूरी तरह से बबार्द हो गया। उसके जीवन के कमाई की पूरी पूंजी ही चोरों ने पार कर दिया है। इसी तरह सगरा गांव के पांडे टोला में चोर चोरी का प्रयास किए, हांलाकि यहा सफल नही हो पाए। बताया जाता है कि चोर घर से कुछ डिब्बे ले गए थें, हांलाकि उसमें कोई कीमती सामान नही था।

भगवान भरोसे है ग्रामीण

हो रही चोरी की वारदात से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि अब तो भगवान भरोसे ही घर की गृहस्थी है। हर समय डर बना रहता है कि क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह कब किस घर पर टूट पड़े और उनके घर को उजाड़ दें। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस ऐसे गिरोह को पकड़ कर, हो रही चोरी की घटना पर रोक लगाए, नही तो सक्रिय चोर गिरोह के निशान पर गांव का एक-एक घर आता रहेगा और लोगो के घरों से कीमती सामना चोर चोरी करके ले जाते रहेगे।

भयभीत ग्रामीण कर रहे रतजगा

ग्रामीणो ने बताया कि जिस तरह से क्षेत्र में चोरों की धमक बनी हुई है और आए दिन वे चोरी करके सामान ले जा रहे है, ऐसे में वे रतजगा करने के लिए मजबूर हो रहे है। वे रात भर निगरानी करते है कि कही चोर उनके घर में तो नही घुस रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे भी चोर घूम रहे जो खलिहान और घर में रखी हुई धान आदि तक चुरा कर ले जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *